पटना, राजधानी पटना के प्रतिष्ठित जेनिथ कामर्स एकाडमी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 09 लोगों को द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किया।
द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किये गये लोगों में ज्योति कुमार (सचिव बिहार साफ्ट बॉल क्रिकेट ऐसोसियेशन, अरविंद झा (पूर्व कप्तान बिहार-झारखंड), आशुतोष ( क्रिकेट कोच) आशीध (अंपायर), प्रवीण (खिलाड़ी) शैलेन्द्र (कोच) आसिता खिलाड़ी, अनामिक (स्कैवेश) , दीपक (खिलाड़ी) शामिल हैं।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संगीत गुरू अभिषेक मिश्रा और जानेमाने पार्श्वगायक कुमार संभव मौजूद थे।
इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर और बिहार-झारखंड के हरफनमौला क्रिकेटर डा. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन 05 सितबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक अपने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाते हैं। शिक्षक के बिना जीवन में सफलता की कल्पना करना असंभव है। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
हाल ही की टिप्पणियाँ