जेपी आंदोलन के दो सिपाहियों ने कुर्सी के लिए अपने सिद्धांतों को त्याग दिया”,रविशंकर का लालू-नीतीश पर हमला

62 0

रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज दोनों नेताओं को क्या हो गया है? उस दौरान दोनों जेल में थे या नहीं, जनता को यह बताने का काम करें। क्योंकि जनता सब कुछ जान रही है और झूठ बोलने पर जनता दोनों नेताओं को सबक सिखाने…

भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सह पूर्व केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि जेपी आंदोलन के दो सिपाही नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने कुर्सी के लिए अपने सिद्धांतों को त्याग दिया है और इसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

“लालू-नीतीश को सबक सिखाने का काम करेगी जनता” 
रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज दोनों नेताओं को क्या हो गया है? उस दौरान दोनों जेल में थे या नहीं, जनता को यह बताने का काम करें। क्योंकि जनता सब कुछ जान रही है और झूठ बोलने पर जनता दोनों नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी। लोकतंत्र लोक लाज से चलता है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने लोकतंत्र को ताक पर रख कर कुर्सी के लिए अपने ईमान को बेच दिया है। ऐसे में देश में फिर से एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के रुप में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है।

“कांग्रेस के लोगों को मरवाने पर तुली है ममता बनर्जी” 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कई देशों में सर्वोच्च सम्मान का पुरस्कार मिल रहा था तो दूसरी तरफ पटना में देश के प्राय: सभी विपक्षी दल विलाप कर रहे थे।उन दलों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने का सपने महज सपना बनकर रह जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में ही विपक्षी दलों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी पहले से नाराज चल रही है तो वहीं पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस एवं माकपा के लोगों को ममता बनर्जी मरवाने पर तुली हुई है, जबकि भाजपा के लोग तो पहले से मारे जा रहे हैं।

“बिहार में चारों तरफ अपराधियों का राज” 
प्रसाद ने कहा कि आज बिहार में चारों तरफ अपराधियों का राज हो गया है। विधि व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है और इससे प्रदेश की जनता त्राहिमाम है। ऐसे में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को दिल्ली छोड़ कर बिहार की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के बेमिसाल उपलब्धियों की गूंज आज विदेशों में भी सुनाई पड़ रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति का एक संदेश आया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद दुनिया में शांति का एक नया आयाम स्थापित होगा। अमेरिका सहित तेरह देशों ने नरेन्द्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। जिनमें से छह इस्लामिक देश हैं और वहां की जनता का अपार स्नेह एवं प्यार नरेंद्र मोदी को मिला है। जिस कारण देश का सर ऊंचा हुआ है और जनता गौरवान्वित हुई है।

Related Post

प्रत्यय अमृत पर CM नीतीश का भरोसा और बढ़ा ! अगुआनी घाट पुल ध्वस्त होने के बाद सवालों के घेरे में आए पथ निर्माण ACS को अब आपदा प्रबंधन की भी मिली जिम्मेदारी

Posted by - जून 7, 2023 0
PATNA:  बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफऱ किया गया है. कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव…

भाजपा के लिए जन सेवा ही परम कर्तव्य, बिहार को कलंकित करने वालों से मुक्ति का लें संकल्प-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जनवरी 15, 2024 0
सत्ता ही राजद की सर्वोच्च प्राथमिकता,जनसरोकार से कोई लेना देना नहीं, आसुरी विचारधारा के सफाया के बाद ही बिहार का…

बेटी रोहिणी आचार्य जिस तरह पिता को किडनी देने के नाम पर वोट मांग रही हैं, उससे शक उत्पन्न होता है : सुहेली मेहता

Posted by - अप्रैल 9, 2024 0
सारण की बेटी को परिवार में न्याय नहीं देने वाले लालू प्रसाद सामाजिक न्याय की करते है बात : सुहेली…

पटना के मेधावी छात्रों ने कहा, मेहनत करने का हौसला दोगुना बढ़ा.. थैक्यू

Posted by - अगस्त 29, 2022 0
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया. इसमें 2200 से ज्यादा मेधावी छात्रों को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp