ज्ञानार्जन का महाकेंद्र पुस्तकालय के विकास की है जरुरत -डॉ ममतामई प्रियदर्शिनी

129 0

बिक्रम (पटना) सिद्धार्थ मिश्रा.

बिक्रम विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने आज बिक्रम में बंद ट्रॉमा सेंटर चालू कराने को लेकर स्वास्थ मंत्री से मिला शिष्टमंडल

बिक्रम। आधुनिक समय में पुस्तकालय के प्रति विद्यार्थियों की अभिरुचि कम होती जा रही है और सरकार की तरफ से भी पुस्तकालय के विकास के प्रति गंभीरता नहीं है / जबकि पुस्तकालय ज्ञानार्जन का महाकेंद्र है जहां पाठक अपनी अभिरुचि के मुताबिक़ पुस्तकों से अपने ज्ञान को बढाता है तथा अपने बौद्धिक पिपासा को शांत करता है / बिक्रम का अनुमंडलीय त्रिभुवन पुस्तकालय में भी कई महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं जिसके रख-रखाव की सरकारी स्तर पर समुचित व्यवस्था की जाय और पाठकों के लिए एक बड़ा हॉल का निर्माण कर ई लाईब्रेरी में रूप में विकसित किया जाय तो ग्रामीण प्रतिभा को विकसित करने में काफी सहयोग मिलेगा / इस बार के बीपीएससी के रिजल्ट में बिक्रम-नौबतपुर प्रखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और भविष्य में इस क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय बहुत बड़ा सहयोगी होगा / उक्त बातें समाजसेविका डॉ० ममतामयी प्रियदर्शनी ने बिक्रम नगर स्थित अनुमंडलीय त्रिभुवन पुस्तकालय के अवलोकम के पश्चात कही / डॉ० प्रियदर्शनी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी से ही किसी क्षेत्र का विकास संभव है और इसी उदेश्य से कार्य करना शुरू किया है / 1942 के अगस्त क्रांति की ही देन है जो हमारा भारत वर्षों की गुलामी से मुक्त हुआ / अब शिक्षा,स्वास्थ्य के साथही अपनी सभ्यता-संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं बुजुर्गों को सम्मान देने की आवश्यकता है जिससे आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके और अपनी सभ्यता-संस्कृति को प्रायोगिक तौर पर समझ सकें । इसी उद्देश्य से डिहरी गाँव से सोमवार को संकल्प लेकर भविष्य की रणनीति तैयार की जायेगी जो नए रूप में अगस्त क्रांति की शुरुआत होगी  / उन्होंने बताया कि वर्षों से उदघाटन की बाट जोह रहे मॉडल हाइवे ट्रामा सेंटर बिक्रम को चालू कराने के लिए मेरे नेतृत्व में शनिवार को शिष्टमंडल स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय एवं स्वास्थ्य सचिव प्रत्येय अमृत से मिला और दोनों ने चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का सकारात्मक भरोसा दिया है / उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर चालू कराने के लिये पूरे बिहार में कलम सत्याग्रह हस्ताक्षर अभियान चला रखा है जिसमे हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर ट्रामा सेंटर चालू करने की मांग की है। उक्त अवसर पर पुस्तकाध्यक्ष रजत कुमार,अमित कुमार,सुमित कुमार,पप्पू  कुमार,राजीव कुमार,उदय शर्मा,बिजेन्द्र प्रसाद संतोषी,अरुण कुमार आजाद,डॉ० पवन यादव,सिद्धार्थ कुमार,रत्नेश कुमार,राहुल कुमार,रिशु कुमार,नन्द कुमार गौतम,चंद्रभूषण,शशांक शेखर सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related Post

मुख्यमंत्री ने 121 करोड़ रुपये की लागत से बने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

Posted by - अगस्त 29, 2023 0
पटना, 29 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव अचल स्थित बड़गांव में 121…

दीदीजी फाउंडेशन ने 51 शिक्षकों को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान

Posted by - सितम्बर 5, 2022 0
पटना, 05 सितंबर सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस 05 सितंबर के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान…

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस्कॉन में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद

Posted by - जनवरी 18, 2024 0
पटना, 18 जनवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने बिहार के एक दिवसीय यात्रा के दौरान पटना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp