पटनाः मानव जीवन का मूल अर्थ होता है कि एक दूसरे के काम आ सकें। इसको अपना मूल मानकर समाज के हर तबके के लिए काम करने वाला ज्योतिपुंज फाउंडेशन के तत्वाधान में पटना के स्लम क्षेत्र, कौशल नगर स्थित मंदिर प्रांगण में वाटर कूलर सह फिल्टर लगया गया। कहते हैं प्यासे को जल पिलाने से पुनीत कोई कार्य नही होता।
ज्योतिपुंज फाउंडेशन के तत्वाधान में राजधानी के स्लम क्षेत्र में लोगों को शुद्ध और ठंडा वाटर सभी को उपलब्ध हो सके इसके लिए ज्योतिपुंज अस्पताल के निदेशक और प्रखर समाजसेवी, ज्योतिपुंज फॉउंडेशन के संरक्षक अभिषेक सिंह जी ने उपलब्ध कराया और उद्घाटन भी कर दिया। इस मौके पर वहां के रहने वाले लोगों के द्वारा वाटर कूलर सह फ़िल्टर लगाए जाने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए ज्योतिपुंज फॉउंडेशन के संरक्षक अभिषेक सिंह जी का स्वागत एवम अभिनन्दन किया। क्षेत्र के लोगो को अब शुद्ध और स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा। बेहतर स्वास्थ्य के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों का व्यपाक असर दिख रहा है। आज लोगो द्वारा संस्था के कार्यो पर प्रतिक्रिया सुन, संस्था के कार्यकर्त्ता साथियों के प्रयासों पर गर्व की अनुभूति हो रही है। ज्योतिपुंज फॉउंडेशन के संरक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि जिंदगी में सभी सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें हम सभी की पूरी जवाबदेही बनती है। यह हमारा कर्तव्य है, इसलिए हमारी संस्था द्वारा इस तरह की सुविधा अन्य कई जगहों पर उपलब्ध करायी जाएगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ