झारखंड में बढ़ी सियासी हलचल, हेमंत सोरेन की जगह कल्पना सोरेन बन सकती हैं CM

130 0

झारखंड के सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। हालांकि इस अधिसूचना में गांडेय विधानसभा सीट के झामुमो विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया गया है।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “जनता को सूचित किया जा रहा है कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष ने गांडेय से विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह निर्वाचन क्षेत्र 31 दिसंबर, 2023 से रिक्त है।” झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। अहमद के इस्तीफे से अटकलें लगने लगी हैं।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि अहमद को इस्तीफा दिलवाया गया है ताकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकें। वरिष्ठ भाजपा विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सी पी सिंह ने आरोप लगाया कि इस कदम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कल्पना सोरेन इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ पायें ताकि हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सातवीं बार तलब करने की पृष्ठभूमि में वह अगली मुख्यमंत्री बन सकें।

सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। विधायक के आकस्मिक इस्तीफे तथा विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो द्वारा उसे स्वीकार कर लिये जाने पर अचरच प्रकट करते हुए सिंह ने कहा कि झामुमो की यह पूर्व नियोजित रणनीति है कि ईडी समन के सिलसिले में किसी आकस्मिक स्थिति में पार्टी लोगों की सहानुभूति बटोर सके।

मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा पिछले महीने सातवीं बार जारी किये गये समन में उन्हें जांच अधिकारी को अपनी पसंद के हिसाब से तारीख स्थान और समय बताने को कहा गया है ताकि धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया जा सके। सोरेन ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक रुप से चुनी हुई राज्य सराकर को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

इस बीच, गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय रह गया है ऐसे में गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में मुंबई हाईकोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया। महाराष्ट्र के एक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर यह फैसला है जहां विधानसभा चुनाव एक महीने 50 दिनों में होने वाले हैं।

झामुमो के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चूंकि अहमद ने इस्तीफे की वजह नहीं बतायी है ऐसे में इसपर टिप्पणी करना उनके लिए उपयुक्त नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां गैर भाजपा दलों की सरकार होती है, वहां भाजपा उन सरकारों को अस्थिर करने की चेष्टा करती है।

Related Post

चिराग ने जातीय गणना के आंकड़ों पर उठाए सवाल, बोले- इसमें जाति विशेष को बढ़ाकर दिखाया गया

Posted by - अक्टूबर 8, 2023 0
बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां इस पर सवाल खड़े कर रही…

मुख्यमंत्री ने पटनासिटी में ओ०पी० साह सामुदायिक भवन तथा प्रकाशपुंज पर्यटक केंद्र में प्रदर्शों का किया लोकार्पण

Posted by - दिसम्बर 21, 2022 0
पटना, 21 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मालसलामी, पटनासिटी में ओ०पी० साह सामुदायिक भवन का लोकार्पण…

मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटे पटना पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत

Posted by - अगस्त 17, 2023 0
17 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली से पटना वापस आने पर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों…

पीएम मोदी के 71वां जन्मदिवस पर बिहार के विकास में व्यवसायिकों की भूमिका पर चर्चा’ का आयोजनस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

Posted by - सितम्बर 17, 2021 0
पटना, 17 सितम्बर, 2021। आज पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी…

मुख्यमंत्री ने ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

Posted by - जनवरी 6, 2024 0
मुख्यमंत्री ने ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया मुख्यमंत्री ने की घोषणा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp