टिकट बंटवारे में अति पिछड़ा समुदाय की अनदेखी कर आरजेडी ने किया ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर का अपमान: जद(यू)

76 0

10 अप्रैल 2024

जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा और प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती पल्लवी पटेल और श्री अजित पटेल भी उपस्थित रहे। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं ने आरजेडी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत रत्न ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर को लेकर बड़ी- बड़ी बातें करने वाले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा समुदाय को कम सीटें देकर उनका अपमान किया है। खुद को अति पिछड़ा समुदाय का झूठा हितैषी बताने वाले लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के दिल में इस समुदाय के लिए कितना सम्मान है इसकी सारी सच्चाई लोगों के सामने आ गयी है।

इस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने आरजेडी से कुछ गंभीर सवाल पूछे:

  1. ‘इंडी’ अलायंस में आरजेडी को मिली 23 सीटों में से पार्टी ने अति पिछड़ा समुदाय को महज दो सीटें देकर उनके साथ ये कैसा सामाजिक न्याय किया है?
    2.आरजेडी ने अपने घोषित 23 उम्मीदवारों में से करीब 11 फीसदी अति पिछड़ा समुदाय के लोगों को ही टिकट दिया है क्या ऐसा कर उन्होंने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान नहीं किया है?
  2. आरजेडी ने टिकट बंटवारे में अति पिछड़ा समुदाय की भागीदारी की अनदेखी कर क्या उनका राजनीतिक संहार करने का काम नहीं किया है?
  3. क्या ये सही नहीं है कि जब वोट लेने की जब बात हो तो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को अति पिछड़ों के प्रति प्रेम छलकने लगता है और

जब उन्हें राजनीति में भागीदारी देने की बात आती है तो आरजेडी नेता इस समुदाय को हाशिए पर धकेलने का काम करते हैं?

  1. हम पूछना चाहते है कि क्या आरजेडी का अति पिछड़ों के प्रति प्रेम महज दिखावा नहीं है? पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि आज हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कोशिशों के चलते राज्य में जाति आधारित गणना करायी जा सकी और हमारी पार्टी ने अति पिछड़ा समुदायों के लोगों को उनका वाजिब हक दिया।
    पार्टी प्रवक्ताओं ने इस मसले पर आरजेडी को जवाब देने की चुनौती भी दी और कहा कि उन्हें हमारे सवालों का तर्कों के साथ उत्तर देना चाहिए।

Related Post

ठाकुर’ विवाद के बीच RJD से दूरी तो सीएम नीतीश से क्यों मिले आनंद मोहन, बिहार में चढ़ा सियासी पारा

Posted by - अक्टूबर 5, 2023 0
बिहार के राजनीतिक गलियारे में उस समय हलचल तेज हो गई जब पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन सीएम नीतीश से…

चन्नी के बयान पर CM नीतीश का पलटवार, कहा- चन्नी को पता नहीं पंजाब में कितने बिहारी,ये लोग बिना समझे कुछ भी बोल देते हैं

Posted by - फ़रवरी 17, 2022 0
पटना:पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बिहार के CM नीतीश कुमार भड़क गए हैं। गुरुवार को उन्होंने…

महिलाओं का यौन उत्पीड़न समाज के लिए एक कोढ़ हैः ममतामयी प्रियदर्शनी

Posted by - दिसम्बर 9, 2023 0
दिल्लीः जल शक्ति मंत्रालय, नई दिल्ली, द्वारा “महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम-2013” की दसवीं वर्षगाँठ पर…

राजद की खुली चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री कार्रवाई की नहीं जुटा रहे हिम्मत- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
* सीएम की बात-बे-बात कुलांचे भरने वाली अंतरात्मा मर चुकी है क्या? * मुख्यमंत्री जी को डर लग रहा कि…

नवरचना स्कूल, वडोदरा की श्रेया दत्ता और अक्षत मिश्रा सबसे बड़े स्कूल क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता, सीसीसीसी 11.0 के दूसरे राउंड में शीर्ष पर रहे।

Posted by - जुलाई 30, 2023 0
तीसरा और आखिरी स्कोरिंग राउंड 30 जुलाई को होगा; पंजीकरण crypticsingh.com पर खुला है पटना July 23, 2023 वार्षिक अंतर-स्कूल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp