20 जनवरी तक औरंगाबाद, शेखपुरा और शिवहर में चला आईडीए राउंड
पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) राउंड चलाया गया। राज्य के औरंगाबाद, शिवहर एवं शेखपुरा जिले में ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) राउंड की शुरूआत बीते साल 20 दिसंबर को की गई थी, जो इस वर्ष 20 जनवरी तक चला।
श्री पांडेय ने कहा कि आईडीए के लिए पहली बार वर्ष 2018 में देश के पांच जिलों का चयन किया गया था, जिसमें बिहार का अरवल जिला भी शामिल था। अरवल में आईडीए राउंड के प्रभावी नतीजे भी देखने को मिले थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अब पुनः राज्य के तीन जिलों में आईडीए राउंड की शुरुआत की गई। आईडीए के प्रयोग से कम समय में फाइलेरिया उन्मूलन संभव है। पूर्व में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामान्यतः दो दवाओं का उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन फाइलेरिया उन्मूलन में ट्रिपल ड्रग थेरेपी काफ़ी कारगर एवं प्रभावी है।
श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के लोगों को विभिन्न बीमारियों के बेहतर उपचार और गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर राज्य में पूर्व से काम किया जा रहा है, लेकिन पूर्ण रूप से इस बीमारी को खत्म करने को लेकर विभाग द्वारा इसमें तेजी लायी गई है। पूर्व में डबल ड्रग थेरेपी राउंड में पहले डीईसी एवं एलबेंडाजोल दवा दी जाती थी, लेकिन इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए अब एक और दवा आइवरमैक्टिन को जोड़ दिया गया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ