बिहार के राजनीतिक गलियारे में उस समय हलचल तेज हो गई जब पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन सीएम नीतीश से मिलने पहुंच गए। आनंद मोहन के अचानक सीएम आवास पहुंचने को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया। क्या लालू से नाराजगी के चलते ये घटनाक्रम हुआ है।
नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे लालू यादव तो उठे सवाल, क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?पटना : आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने संसद में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता क्या पढ़ी, बिहार में सियासी घमासान थमता ही नहीं दिख रहा। आरजेडी के विधायक चेतन आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने इस मुद्दे पर आवाज बुलंद की। उन्होंने मनोज झा से माफी की मांग की। हालांकि, लालू यादव और तेजस्वी ने इस विवाद पर मनोज झा का सपोर्ट किया। उन्होंने साफ कहा कि आरजेडी सांसद ने कुछ गलत नहीं कहा। वहीं आरजेडी से तनातनी के बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। आनंद मोहन की बिहार के मुख्यमंत्री संग हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
नीतीश से क्यों मिले आनंद मोहन
क्या आरजेडी से टकराव की वजह से आनंद मोहन अब सीएम नीतीश संग नजदीकियां बढ़ा रहे हैं? उन्होंने गुरुवार करीब 11 बजे नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई। करीब आधे घंटे तक दोनों नेता मिले। इस मीटिंग में क्या बात हुई इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है। आनंद मोहन सीएम आवास से सीधे निकल गए। हालांकि, इस मुलाकात से बिहार की राजनीति में एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई। सवाल यह उठ रहे कि क्या बिहार में ठाकुरों के नेता माने जाने वाले आनंद मोहन आरजेडी छोड़ अब जेडीयू के करीब जाने की सोच रहे हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ