डिजिटल एजुकेशन मिशन द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी पटना के विद्यापति भवन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

66 0

आज दिनांक 5 सितंबर (रविवार) समारोह का उद्घाटन बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी ने किया। इस दौरान कुल 21 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही डिजिटल एजुकेशन को घर-घर पहुंचाने के मुहिम में लगे संस्था के 11 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उन्हें पुष्प नमन कर उनकी जयंती मनाई गई। मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के जीवनी से अवगत कराया।

इस अवसर पर सूबे के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर डिजिटल एजुकेशन ने नई तकनीक से पठन-पाठन को सुगम बनाया है, वहीं राष्ट्र के महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संस्कारों को अपनाने की आवश्यकता है। शिक्षा और संस्कार दोनों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज की भावी पीढ़ी जो कल के राष्ट्र के भविष्य हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में जुटी डिजिटल एजुकेशन मिशन बहुत बड़ा योगदान दे रही है, साथ ही उन्होंने सम्मानित शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु श्रीमती रश्मि कुमारी (श्री ब्रजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय नदौल), डॉ. मृत्युंजय कुमार (इंचार्ज प्राचार्य, राजकीय बालिका उच्च महाविद्यालय जल्ला, पटना), डॉक्टर संजीव कुमार सिंह (राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ, पटना) प्रो. डॉ. शिवचंद्र सिंह (आरपीएम कॉलेज पटना सिटी), डॉ. मीना गुप्ता (बापू $2 उच्च विद्यालय, चंडी, नालंदा), विनोद कुमार (असिस्टेंट टीचर हाई स्कूल कॉम इंटर कॉलेज, परसा, सारण), श्रीमती नूपुर प्रसाद (शिवालजा प्रेसिडेंट), डॉ. रमेश सिंह (निदेशक, सेंट जॉन सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव, बक्सर) प्रो. जय देव मिश्रा (पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास विभाग, पटना विश्वविद्यालय), प्रो. एस.एन. आर्या (पूर्व विभागाध्यक्ष, बीडी कॉलेज), डॉ. अभयानंद सिन्हा उर्फ सुमन पटेल (पूर्व विभागाध्यक्ष, बीडी कॉलेज), ध्रुव जी (एम.एड, विभागाध्यक्ष, नालंदा कॉलेज, नालंदा), प्रो. डॉ. अंजलि प्रसाद (टीपीएस कॉलेज) एवं संतोष जायसवाल (डायरेक्टर) समेत कई अन्य शिक्षक सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम में डिजिटल एजुकेशन मिशन के डायरेक्टर डॉ. प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, प्रिंस कुमार राजू, डॉ. सुनील अग्रवाल, श्री सुजीत कसेरा, प्रो. बी. नायक, श्री कमल नोपानी एवं राजेश्वर कुमार राजेश भी मौजूद रहे एवं अपनी-अपनी बातों को रखा। मंच का संचालन डिजिटल एजुकेशन मिशन के संचालक सौरभ कुमार ने किया।

Related Post

एनआईसीई-23 नॉर्थ जोन फाइनल में आईआईटी दिल्ली के छात्रों का दबदबा रहा

Posted by - जून 27, 2023 0
27 जून, 2023 (मंगलवार)दिल्ली: नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (एनआईसीई) के दूसरे संस्करण का उत्तरी क्षेत्र फाइनल 27 जून, 2023 को…

एनआईसीई-23 साउथ जोन फाइनल में सस्त्रा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों का दबदबा रहा

Posted by - जुलाई 3, 2023 0
3 जुलाई, 2023 (सोमवार)बेंगलुरु: नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (एनआईसीई) के दूसरे संस्करण के दक्षिण क्षेत्र का फाइनल 3 जुलाई, 2023…

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अधीन राजकीय पोलिटेकनिक / राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग

Posted by - अप्रैल 11, 2023 0
क्नोलॉजी विषय के व्याख्याता के पदों की हुई बहाली परीक्षा में द्वारिका प्रसाद कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विज्ञान…

सूचना प्रावै धकी मंत्री ने औरंगाबाद स्थित कौशल वकास केंद्रों का दौरा कया केंद्र में नामांकित 44700 युवाओं में से 41770 युवाओं का प्रशिक्षण पूर्ण

Posted by - अगस्त 31, 2023 0
इस्माइल मंसूरी सूचना प्रावैधिकी मंत्री पटना, 31 अगस्त 2023 :- सूचना एंव प्रावै धकी मंत्री श्री इसराइल मंसूरी ने गुरुवार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp