डॉ श्रवण कुमार बने नेशनल नेवाटोलॉजी फोरम (National Neonatology Forum) बिहार शाखा के अध्यक्ष।

76 0

दिनांक 27.03.27 ,डॉ ए के जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ने मैडल पहना कर डॉ श्रवण कुमार को सत्र 2022/23 का अध्यक्ष भार सौंपा।
इस अवसर पर राज्य के कोने कोने से 50 से ज्यादा शिशुरोग विशषज्ञों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ निगम प्रकाश नारायण जिहोंने संस्था को पूर्ण सहयोग एवं मार्ग दर्शन देने का वचन दिया।
इस अवसर पर डॉ श्रवन कुमार ने कहा कि बिहार में नवजात शिशु मृत्यु दर अभी 27 है जो अन्य राज्यों से बहुत अधिक है।
अतः यहाँ के शिशु चिकित्सकों के प्रशिक्षण से ही बिहार में नवजात शिशुओं की चिकित्सा में सुधार आएगा।

साथ मे एक परिचर्चा हुईं सर्फेक्टेंट (surfactant) कैसे दिया जाय।

डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि सर्फेक्टेंट एक तरल औषधी है जिसे सांस की नली द्वारा नवजात शिशु के फेफड़े में डाला जाता है जिससे उसके फेफड़े का सिकुड़ना बन्द हो जाता है और शिशु के बचने की संभावना बढ़ जाती है।
परिचर्चा में भाग लिया pmch के शिशु रोग विभाग के प्रधान डॉ ए के जायसवाल, डॉ श्रवन कुमार, डॉ सरोज कुमार,डॉ अमित कुमार, डॉ अभिनाश कुमार एवं परिचर्चा का संचालन डॉ सुशील पाठक ने किया।

डॉ सरोज ने बताया कि समय से पहले जन्मे premature शिशुओं को बचाने के लिए सर्फेक्टेंट एक राम बाण मेडिसिन है।

इसे कैसे दिया जाय और क्या सावधान बरती जाय।इस पर विस्तार से जानकारी दी गई।
मौके पर मौजूद थे गया से आये डॉ शिव बचन सिंह, बिहारशरीफ से डॉ श्याम बिहारी, डॉ रूपेश कुमार, डॉ मधु सिन्हा डॉ परमेश्वर प्रसाद डॉ बिरेन्द्र कुमार सिंह आदि।

डॉ श्रवण कुमार
अध्यक्ष
9431025615
डॉ अनिल कुमार
सचिव

Related Post

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जनवरी 15, 2024 0
पटना, 15 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के निधन पर गहरी शोक संवेदना…

हापुड़ के एक फैक्ट्री में हुये विस्फोट की घटना से मुख्यमंत्री मर्माहत, शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना एवं दुख व्यक्त किया

Posted by - जून 5, 2022 0
घटना में बिहार के मृत मजदूरों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के समुचित इलाज…

केन्द्रीय बजट निराशाजनक एवं इसमें दूरदृष्टि का अभाव है, हर वर्ष बजट की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं,

Posted by - फ़रवरी 1, 2023 0
जो फोकस और निधि के अभाव में पूरी नहीं हो पा रही हैं मुख्यमंत्री पटना, 01 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री…

BJP प्रदेश अध्यक्ष क्रेक हो गए हैं”, सम्राट चौधरी को लेकर ये क्या कह गए उमेश कुशवाहा

Posted by - मई 20, 2023 0
उमेश कुशवाहा ने कहा कि वह महत्वहीन लोग हैं, उनकी बातों को हम लोग नोटिस नहीं करते। वह क्रेक हैं,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp