बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने विभाग के कामों के प्रति एक्टिव दिख रहे हैं। मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा लगातार पटना के पार्कों का सौन्दर्यकरण और लोकार्पण का काम किया जा रहा है।
पटना: बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने विभाग के कामों के प्रति एक्टिव दिख रहे हैं। मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा लगातार पटना के पार्कों का सौन्दर्यकरण और लोकार्पण का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के कई पार्कों के लोकार्पण का कार्यक्रम सोमवार को किया जाना था। इसके पहले विपक्ष ने यह आरोप लगाया है कि जिस कोकोनट पार्क का लोकार्पण होना है, उस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर था। जिसका नाम अटल पार्क था, अब उसका नाम बदलकर कोकोनट पार्क रख दिया गया है।
यह निर्णय बिहार सरकार का निर्णय नहींः JDU प्रवक्ता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की पोल खुल गई है। नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हमेशा लेते रहते हैं लेकिन अब उनकी सरकार में पार्क का नाम बदला जा रहा है और नीतीश कुमार चुप बैठे हैं। विपक्ष के आरोप के बाद जदयू ने सफाई दी है। जदयू प्रवक्ता भारती मेहता का कहना है कि यह निर्णय बिहार सरकार का निर्णय नहीं है। इस पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है, इसके बाद कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है।
मामले पर राजद प्रवक्ता ने दी सफाई
वहीं इस मामले पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पार्क का नाम शुरू से कोकोनट पार्क ही है। बाद में कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा पार्क में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा लगा दी गई और पार्क को अटल पार्क कहा जाने लगा लेकिन रिकॉर्ड में पार्क का नाम कोकोनट पार्क है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अटल बिहारी बाजपेयी के किए कामों की तारीफ़ करते नहीं थकते हैं। वो उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली तक पहुंच गए। ऐसे में भाजपा के द्वारा सवाल उठाना लाज़मी है।
हाल ही की टिप्पणियाँ