तेजप्रताप यादव छोड़ेंगे राजद, पिता लालू यादव से मिलकर सौंपेंगे इस्तीफा

57 0

अपने ट्वीटर एकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया.सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.

पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने राजद से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही अपने पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे. तेजप्रताप ने कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने पिता के पदचिह्नों पर चलने का काम किया है और सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है. अपने ट्वीटर एकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया.सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.

फंसे तेजप्रताप की चाल

दरअसल तेजप्रताप यादव पर आज ही बेहद गंभीर आरोप लगा है. युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने उन्हें राबड़ी आवास में कमरे में बंद करके नंगा कर पीटा. यह घटना उस दिन हुआ जिस दिन राबड़ी आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. रामराज यादव ने आज राजद कार्यालय जाकर पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उसके बाद आज दिन में तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं. अब उन्होंने एलान किया है कि वे पार्टी से ही इस्तीफा दे देंगे.

लालू परिवार के भीतर छिड़ी जंग

कुछ दिनों पहले तेजप्रताप यादव ने मीडिया में आकर अपनी ही पार्टी के एक एमएलसी सौरभ सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि सौरभ सिंह ने 50 लाख का बाथरूम बनवा कर एमएलसी चुनाव में टिकट लिया था. एमएलसी चुनाव में टिकट तो तेजस्वी यादव खुद बांट रहे थे. जाहिर है तेजप्रताप यादव किस पर निशाना साध रहे थे ये भी जाहिर हो गया था. इससे पहले भी तेजप्रताप यादव तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर मोटा पैसा कमाने का आरोप लगा चुके हैं. वे मीडिया में आकर कह चुके हैं कि संजय यादव ने बिहार में पैसा कमाकर दिल्ली में मॉल बनवा लिया. तेजप्रताप यादव ने कई दफे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सरेआम जलील किया है. वे चुन चुन कर तेजस्वी के नजदीकी माने जाने वाले नेताओं पर निशाना साधते रहे हैं.

राजनीति का वारिस बनाना चाहते हैं

ये जगजाहिर है कि तेजप्रताप यादव खुद को लालू प्रसाद यादव की राजनीति का वारिस बनाना चाहते हैं. लेकिन पार्टी में उनकी कुछ चल नहीं रही है. कुछ महीने पहले तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच आर-पार की लड़ाई की स्थिति हो गयी थी, लेकिन तेजस्वी की शादी के बाद से लगा कि युद्ध विराम हो गया है, लेकिन ये एकतरफा युद्धविराम साबित हुआ. तेजप्रताप यादव ने ऐसे कांडों को अंजाम दे दिया है कि अब तेजस्वी को जवाब देना मुश्किल होगा.

Related Post

सवाल ये की सम्राट अशोक की जयंती किसने मनानी शुरू की थी? जानिए सीएम नीतीश कुमार का जवाब

Posted by - अप्रैल 9, 2022 0
पटना। भारत के महानतम शासकों में से एक सम्राट अशोक की इन दिनों बिहार में काफी चर्चा हो रही है। मौर्य…

बेंगलुरु में CM नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर को लेकर BJP व कांग्रेस में वाकयुद्ध, सम्राट चौधरी बोले- यह कांग्रेस की करतूत…

Posted by - जुलाई 18, 2023 0
पोस्टर विपक्ष की बैठक स्थल के आसपास लगाए गए थे। इनमें नीतीश कुमार को ‘‘प्रधानमंत्री पद का अस्थिर दावेदार’ बताया…

विस उपचुनाव में तीनों सीट पर महागठबंधन  को माकूल जवाब देगी जनताः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 6, 2022 0
पटना। सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनादेश के अपमान को लेकर तथाकथित महागठबंधन को…

अश्विनी चौबे को जन्मदिन पर बधाइयों का तांता, मंदिरों में किया गया यज्ञ-अनुष्ठान

Posted by - जनवरी 2, 2022 0
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत अन्य गणमान्यों से लगातार मिल रही बधाइयां व शुभकामनाएं –…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp