तेजस्वी ने अपने जीवन में सबकुछ झट-पट ही पाया है, लालू के लड़के हैं, डिप्टी CM के बयान पर PK का तंज

137 0

मधुबनी: बीते दिनों गांधी मैदान में बीपीएसएसी शिक्षक नियुक्ति मामले में तेजस्वी यादव के बयान, यह चट-फट और झट वाली सरकार है, चट से फॉर्म भरिए, फट से परीक्षा दीजिए और झट से नौकरी लीजिए। इस बयान पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि जो विद्वान लोग हैं, जो अनुभवी लोग हैं वो आपको बताएंगे कि जब भी आप झट-पट और शॉर्ट कट करते हैं, तो आप जीवन में कुछ नहीं पाते हैं। लेकिन, तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप इससे ज्यादा क्या अपेक्षा कर सकते हैं।
तेजस्वी ने अपने जीवन में सब कुछ झट-पट ही पाया”
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी ने अपने जीवन में सब कुछ झट-पट ही पाया है। समाज के लिए कुछ किया नहीं है। अपनी कुछ योग्यता नहीं दिखाई है। उन्होंने किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है। लालू यादव के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे इसे सुधारने की बात कर रहे हैं। उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबू जी यहां पर मुख्यमंत्री थे तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया। मधुबनी के बासोपट्टी में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव आज एक सालों से उप मुख्यमंत्री हैं, आप डिफेक्टिव सरकार चला रहे हैं, नीतीश कुमार तो मुखौटा है। आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, तो आप झट-पट यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को कब सुधारिएगा। यहां आप पथ निर्माण मंत्री हैं, तो झट-पट यहां के रोड कब बनाई जाएगी। यहां के आप ग्रामीण कार्य मंत्री हैं, तो आप बिहार के गांव की बदहाली है, नाली-गलियों की दुर्दशा को झट-पट कब सुधारा है।
कब यहां की सड़कों की दशा सुधरेगी”
पीके ने आगे कहा कि अगर, वो बता दें तो मेरा और बिहार की जनता की ओर से उनको बहुत-बहुत शुक्रिया। पत्रकारों को अगर तेजस्वी यादव मिले तो आप उनसे भी झट-पट ये सवाल पूछ लीजिए कि कब यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवा नसीब होगी। कब यहां की सड़कों की दशा सुधरेगी। कब बिहार में गांव की दुर्दशा, नालियों की और गलियों की दुर्दशा को सुधारा जाएगा। तेजस्वी यादव आप जो तीन विभाग चला रहे हैं,  उसके बारे में बता दीजिए, बाकी की बातें बाद में कीजिएगा।

Related Post

महागठबंधन सरकार का एक साल पूराः सम्राट चौधरी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बोला हमला, लिखा- इनका घड़ा भर चुका

Posted by - अगस्त 9, 2023 0
आज यानी 9 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया…

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की

Posted by - अक्टूबर 22, 2023 0
पटना, 22 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति…

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के गया एवं पूर्णिया में विशाल जनसभाओं आयोजित

Posted by - अप्रैल 16, 2024 0
दिनांक:16/04/2024 एनडीए ने कड़ी मेहनत कर बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है। जनता-जनार्दन के उत्साह से साफ हो जाता…

राजद की खुली चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री कार्रवाई की नहीं जुटा रहे हिम्मत- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
* सीएम की बात-बे-बात कुलांचे भरने वाली अंतरात्मा मर चुकी है क्या? * मुख्यमंत्री जी को डर लग रहा कि…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp