तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘आप लोग जगदाबाबू को जानते ही नहीं

72 0

दिल्ली में तीन दिनों तक राष्ट्रीय अधिवेशन चला जिसमें तीनों ही दिन जगदानंद सिंह नदारद रहे. इस बीच उनके इस्तीफे की चर्चा गरम रही. लेकिन इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी पर सब कुछ ठीक है. जगदानंद नाराज नहीं है. तेजस्वी ने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए.

पटना/नई दिल्ली: दिल्ली में आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (शामिल नहीं हुए. इसको लेकर तरह तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह नाराज नहीं हैं. ऐसा नहीं है जैसा आप लोगों (मीडिया) को लग रहा है. बता दें कि जगदानंद सिंह को लालू और तेजस्वी का करीबी माना जाता है. हाल ही में इन्हें दोबारा बिहार प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया. इस बीच, राजद के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह के पार्टी से किसी प्रकार की नाराजगी से इनकार किया.

‘जैसा आप लोग सोच रहे हो वैसा नहीं है. आपलोग जगदाबाबू को जानते ही नहीं हैं. आप लोगों को उन्हें जानने के लिए बहुत समय लेगेगा. उनकी कोई नाराजगी नहीं है. उनके बेटे भी राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद थे. आरजेडी में कोई टूट नहीं हो रही है. बीजेपी को गलत आकलन करना है तो करती रहे. फिर वही हाल होगा जो बीजेपी का अभी हुआ”- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

जगदानंद सिंह को लेकर असमंजस बरकरार : नीतीश के मंत्रिमंडल से सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद जगदानंद सिंह नाराज चल रहे हैं. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हालांकि सुधाकर सिंह पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ता की हैसियत से यहां पहुंचे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले दिनों दिए गए बयान पर अब भी कायम हैं. बता दें कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने बतौर कृषि मंत्री अपने विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यहां चोरों की जमात है. इसके बाद सिंह को मंत्री पद से हटना पड़ा था.तेजप्रताप-श्याम रजक विवाद पर भी बोले तेजस्वी: वहीं तेज प्रताप ने जिस तरह से श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया उस मुद्दे पर भी तेजस्वी यादव ने सफाई दी. उन्होंने पूरे विवाद की जड़ किसी कन्फ्यूजन को बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले पर वो किसी से अभी तक मिले नहीं हैं. लेकिन जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें किसे गाली दी जा रही है ये स्पष्ट नहीं है. ऐसे में कन्फ्यूजन है और इसी वजह से विवाद है.

रविवार काे लालू प्रसाद के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से बाहर निकले और उन्होंने पूर्व मंत्री श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया  राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हाे रहा है. वायरल ऑडियो में तेजप्रताप के साथ राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं को कथित रूप से अपशब्द बोला गया था. कुछ देर बाद श्याम रजक बीमार पड़ गए. तेज प्रताप के छात्र परिषद ने भी पुतला जलाकर श्याम रजक के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. हालाकि इस मुद्दे पर तेजस्वी का बयान आ जाने के बाद ये मामला शांत होगा या नहीं इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

Related Post

विधानसभा में अजीबो-गरीब टिप्पणी पर घिरे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने ‘सेक्स एजुकेशन’ बताकर किया बचाव

Posted by - नवम्बर 7, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान वायरल…

आज राजीव नगर में नव मतदाता सम्‍मेलन में नए मतदाता को संबोधित किये विधायक डॉक्टर संजीव चौरसिया ने

Posted by - जनवरी 25, 2024 0
आज नेशनल वोटर्स डे पर विधायक संजीव चौरसिया ने सभी दीघा विधान सभा के वाशियों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ…

ओपन क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2024: होजे ए बने विजेता, स्कूल श्रेणी में पटना के छात्रों का दबदबा मुंबई,

Posted by - मार्च 16, 2024 0
मुंबई 16 मार्च 2024 मुंबई ओपन क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2024 में पटना के छात्रों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ना केवल…

मुख्यमंत्री ने बक्सर जिलान्तर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किये जाने के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

Posted by - जुलाई 21, 2022 0
पटना, 21 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को बक्सर जिलान्तर्गत रघुनाथपुर…

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्षी इंकार लोकतांत्रिक मर्यादा का हनन: मंगल पांडेय

Posted by - मई 24, 2023 0
कांग्रेस की अगुवाई में 19 विपक्षी दल देश के विकास में बाधक के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp