भारत इस समय अभूतपूर्व बिजली संकट के मुहाने पर खड़ा है। वजह है कोयले की कमी। कोयले से चलने वाले देश के कुल 135 पावर प्लांट्स में से आधे से ज्यादा के पास महज 2 से 4 दिनों का ही कोल स्टॉक बचा है। बिहार में भी बिजली संकट पैदा हो सकता है।
पटना:देशभर की कई बिजली उत्पादन इकाइयों में कोयले का संकट गहराता जा रहा है। इसका सीधा असर बिजली उत्पादन पर देखने को मिल सकता है। इस वजह से बिहार में भी बिजली संकट के हालात पैदा हो सकते हैं। इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए डबल इंजन सरकार से बिहार को ट्रिपल नुकसान हो रहा है और हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है।
बिजली संकट को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “बिहार में बिजली दर देश में सबसे अधिक होने के बावजूद सरकार की नाकामियों के चलते आगामी दिनों में बिजली संकट गहराएगा। डबल इंजन सरकार कांटी और बरौनी के बिजलीघर भी बंद कर रही है। डबल इंजन सरकार से बिहार को ट्रिपल नुकसान हो रहा है और हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल।”
जेडीयू का पलटवार- आपके शासन काल में बिजली आना खबर बनती थी
लालू यादव के बेटे तेजस्वी के बिजली संकट को लेकर किए गए ट्वीट पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू की महिला नेत्री व प्रवक्ता अंजुम आरा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार में नीतीश कुमार का शासन है। प्राकृतिक आपदा के अलावा यहां कोई भी संकट नहीं है, वह भी गहराता नहीं है। जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश बंद करें। आपके शासन काल में बिजली जाना नहीं बल्कि आना खबर बनती थी। निश्चित रूप से आज बिजली दर 24 घंटे में 24 घंटे है। 4 घंटा बनाम 24 घंटा।”
हाल ही की टिप्पणियाँ