बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में गलत माहौल बनाया जा रहा है. जंगलराज का उदाहरण दिया जा रहा है. इसबार मजबूत सरकार बनी है, पिछली बार सरकार स्थिर नहीं थी. इस बार स्थिर है, निवेशकों को लाया जाएगा. बिहार में उद्योग का माहौल बनेगा, निवेशकों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी. सरकार तैयारी कर रही है, जल्द धारणा को बदली जाएगी.
पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ सबसे पहले औद्योगिक माहौल बनाना और उसके अनुकूल नीतियां बनाना हमारी प्राथमिकता है. पहले इंफ्रास्ट्रकचर पर ध्यान देना है और भविष्य की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए रोडमैप बनाना सही होगा. चुनौतियों के बावजूद दृढ़ संकल्प से बदलाव लाना सामूहिक जिम्मेवारी है. उपमुख्यमंत्री बुधवार को सीआईआई बिहार स्टेट सेशन के दूसरे ईस्ट इंडिया समिट को संबोधित कर रहे थे.
मखाना, केला और लीची से जुड़ी इंडस्ट्रीज से होगी पहचान : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में आए निवेशों और व्यपार से जुड़े लोगों से कहा कि इंडस्ट्री क्लस्टरवाइज हो. उपमुख्यमंत्री ने मखाना की चर्चा करते हुए कहा कि मेहनत और उत्पादन हम करते हैं और मुनाफा किसी और को मिलता है. हाजीपुर के मालभोग, चीनिया केला के तना, पत्ते और फल से जुड़ी इंडस्ट्रीज हमारी पहचान हो सकती हैं. मुजफफरपुर की लीची, कोशी के मक्का एवं चंपारण के चर्म उद्योग की संभावनाओं पर भी उन्होंने ध्यान देने की बात कही.
पहले सिर्फ बैठक होती थी नतीजा नहीं निकलता था: तेजस्वी ने कहा कि पहले की सरकार में सिर्फ बैठक होती थी, इसका कोई नतीजा नहीं निकलता था, यह चिंता की बात है. बिहार में जनसंख्या अधिक है और ये सब जानते हैं कि यहां अगर संसाधन दिया जाए, बिजली दी जाए तो फिर यहां पर निवेशकों को भी फायदा होगा जो वह बनाएंगे यहीं पर उसे खपा सकते हैं. बिहार में सोच बदलने की जरूरत है और सोच बदलते ही निवेशक भी आएंगे. तेजस्वी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में लोगों ने यह माहौल बनाया था. गलत धारणा थी कि सरकार ठीक नहीं है. मजबूत सरकार बनी है, नई सरकार बनी है और निवेशक भी आएंगे.रातोरात जंगलराज आ जाने की धारणा गलत : तेजस्वी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी सरकार बने कुछ ही दिन हुए हैं लोग गलत माहौल बना रहे हैं कि जंगलराज आ गया है. रातों-रात जंगलराज आ जाना यह गलत धारणा लोगों के मन में बैठाई जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि निवेशक भी बिहार का माहौल देखें. बिहार का अपराधिक डाटा, आपराधिक मामले में बिहार 21 वें स्थान पर है. इस पूरे महौल को सुधारने की जरूरत है. समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि रोजगार और सरकारी नौकरी में अंतर है. हमलोग सरकारी नौकरी भी देंगे और रोजगार भी देंगे. लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो भी संसाधन है, उसका उपयोग किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार देश की बड़ी समस्या है लेकिन लोग चुप हैं. जीएसटी और नोटबन्दी पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, जो भी बोलते हैं उनको सरकारी तंत्र परेशान करते हैं.
हाल ही की टिप्पणियाँ