बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन के अंदर भाजपा विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, तेजस्वी यादव जब ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने विरोध किया।
पटना(सिद्धार्थ मिश्रा): बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन के अंदर भाजपा विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, तेजस्वी यादव जब ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने विरोध किया। भाजपा सदस्य वेल में पहुंचकर तेजस्वी यादव को पोस्टर दिखाने लगे।
गुरुवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित
भाजपा के विधायक तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जिसके बाद स्पीकर ने वेल में पोस्टर लहरा रहे भाजपा सदस्यों से पोस्टर लेने का आदेश दिया। इसके बाद भाजपा की तरफ से नीरज बबलू ने कुर्सी उठा ली, जिस पर स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप पूर्व में सरकार के मंत्री रहे हैं, अगर ऐसा आचरण करेंगे तो हमें कार्रवाई करने पर बाध्य होना पड़ेगा। वहीं, हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया। आदान से बाहर आए मंत्री तेजप्रताप यादव और मंत्री श्रवण कुमार ने इसका विरोध किया।
सिन्हा ने तेजस्वी के इस्तीफे का उठाया मुद्दा
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में फिर से तेजस्वी के इस्तीफे का मुद्दा उठाया। विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस पर देश सीएम नीतीश कुमार का दीवाना था, लेकिन आज वो मौन क्यों हैं?
हाल ही की टिप्पणियाँ