राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बाहर करने का मांग किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव पर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया है
ऐसे में नीतीश कुमार को बिना देर किये हुए तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिये क्योंकि तेजस्वी यादव से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वे चार्जशीटेड होने के बाद इस्तीफा देगें ऐसे में नीतीश कुमार को यह तय करना है कि वे भ्रष्टाचार के आरोप में दागी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल में रखकर भ्रष्टाचार से समझौता करेंगे या अपने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करनेवाली छवि को बरकरार रखेगें।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के भीष्म पितामाह हैं। लालू प्रसाद ने भ्रष्टाचार करने की प्रकाष्ठा को पार कर दिया था, उन्होनें अपने परिवार को अपने भ्रष्टाचार में लिप्त कर लिया जिसकी सजा आज उनको और उनके परिवार को भुगतनी पड़ रही है।
हाल ही की टिप्पणियाँ