तेजस्वी यादव चुनावी भाषणों में अपने माता-पिता के 15 सालों की चर्चा करने से क्यों परहेज करते हैं: उमेश सिंह कुशवाहा

40 0

12 अप्रैल 2024
बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक दल अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच प्रमुखता से रखता है और अपने किए गए कामों के आधार पर जनता से वोट माँगता है लेकिन राजद शायद देश-दुनिया की एकलौती ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो चुनाव में अपने 15 सालों के कार्यकाल की चर्चा करना मुनासिब नहीं समझती है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी भाषणों में अपने माता-पिता के शासनकाल की चर्चा करने से परहेज करते है।् तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित कर रहें हैं लेकिन उनके मुख से राजद के 15 सालों की उपलब्धियों को जानने के लिए आम जनता के कान तरस गए हैं। यह एक प्रकार से राजद की आत्म-स्वीकृति है कि लालू-राबड़ी का शासनकाल पूरे तौर पर असफल रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के जंगलराज में सरकार संरक्षित अपराधियों द्वारा रंगदारी और लूट की घटनाओं के कारण बिहार में कई कल-कारखाने बंद हुए। नतीजतन प्रदेश के लोगों को जीवनयापन के लिए पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा। तेजस्वी प्रसाद यादव रोजगार पर लच्छेदार भाषण देते हैं लेकिन बिहार की जनता को यह नहीं बताते हैं कि कल-कारखानों को बंद करवाकर युवाओं का रोजगार छीनने में सबसे बड़ी भूमिका उनके माता-पिता की रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कुशल नेतृत्व के कारण आज बिहार की कानून-व्यवस्था सदृढ़ होने से देश-दुनिया के निवेशक बिहार आ रहें हैं और नए-नए उद्योग लग रहें हैं। राजद के समय में बीमारू राज्य वाला बिहार आज देश में सबसे अधिक विकास दर से आगे बढ़ने वाला राज्य बना है। लालू-राबड़ी के शासन में बिहार का बेड़ा गर्क हुआ इसलिए राजद के लोग जनता के बीच 15 सालों की चर्चा करने से बचते हैं।





                        

Related Post

देश में छा सकता है चीन जैसा बिजली संकट, 6 दर्जन पावर प्लांटों में केवल तीन दिन का बचा है कोयला पावर प्लांट्स के पास सिर्फ 4 दिन के कोयले का स्टॉक,

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
देश में बिजली की कुल खपत 12,420 करोड़ यूनिट है। कोयला खत्म होने पर आपूर्ति में 33 फीसदी तक की…

जेपी नड्डा पर तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप आरोप दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश

Posted by - अप्रैल 24, 2024 0
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय…

महा गठबंधन (i.n.d.i.a.)के गली में मचा है। खलबली CAA के समर्थन में खड़ा है नवाब अली

Posted by - मार्च 13, 2024 0
रमजान के पाक (पावन) मुबारक महीने पर नागरिकता अधिनियम कानून लागू किए जाने पर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री…

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत टनल खुदाई कार्य का किया शुभारंभ

Posted by - अप्रैल 7, 2023 0
पटना, 07 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मोइन -उल-हक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp