दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जघन्य अपराध, भाजपा पीड़ित परिवार की लडेगी लड़ाई : सम्राट

73 0

भाजपा ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, दोषियों को हो फांसी की सजा

24 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी अपराधी सड़क पर घूम रहे है, पुलिस के लिए शर्मनाक : सम्राट

टना, 11 जनवरी । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज दानापुर पहुंचे और उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिनकी दो बच्चियों को अगवा कर दुष्कर्म और बाद एक की हत्या कर दी गई। एक बच्ची अभी भी जीवन और मौत के बीच झूल रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि भाजपा उनकी न्याय की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक कि दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि अपराध क्षम्य नहीं हो सकता।

पुलिस थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर गरीब, दलित परिवार के साथ ऐसी जघन्य घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधी शहर में घूम रहे हैं, यह पुलिस के लिए भी शर्म की बात है। अब तक अपराधियों की पहचान तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ऐसे अपराधियों को इनकाउंटर कर देना चाहिए और उनके घरों को ध्वस्त करना होगा।

भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार ने साफ तौर पर कहा कि उसे पैसा, दौलत कुछ नहीं चाहिए, दोषियों को सजा मिले यही न्याय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को भाजपा स्वयं अपने खर्च पर लड़ेगी।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करे और 48 घंटे के अंदर अदालत में फांसी की सजा के लिए जाए, नहीं तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

उन्होंने कहा कि सही अर्थों में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह फेल है। नीतीश की सरकार असफल है, नीतीश जी बीमार हैं और लालू जी मूकदर्शक बने हैं और बिहार में गुंडा राज चल रहा है।

श्री चौधरी ने कहा कि पुलिस ने कारवाई नही की, कारवाई करने के लिए पैसे की मांग तक की गई। आज बिहार में शासन नाम की चीज नहीं रही। शराब, जमीन और बालू माफिया की सरकार चल रही है।

उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों के साथ घटना घटी उनके पिता नहीं हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सांसद रामकृपाल यादव जी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक से बातकर विशेष जांच दल गठित करवाई गई है।

उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जख्मी बच्ची का इलाज भी भाजपा अपने खर्च पर करवाएगी।
भाजपा नेता संजय खंडेलिया,उषा विद्यार्थि,योगेन्द्र पासवान, अनामिका पासवान भी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ उपस्थित थे।

Related Post

हस्तशिल्प के विकास में डिजिटल मार्केटिंग की अनिवार्यता – डिजिटल मार्केटिंग से बढ़ेगा हस्तशिल्प का कारोबार।

Posted by - दिसम्बर 26, 2022 0
पटना : 26 दिसम्बर 2022 , श्री जीतेन्द्र कुमार राय , माननीय मंत्री , कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,…

भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुएगा- पशुपति पारस

Posted by - दिसम्बर 12, 2022 0
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस आज गुजरात के…

नवादा शहर में हर घर गंगाजल की आपूर्ति के लिए हुए कार्यों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(15 दिसंबर 2023 को) करेंगे लोकार्पण

Posted by - दिसम्बर 14, 2023 0
जल संसाधन विभाग द्वारा रिकार्ड समय में पूरी की गई गंगाजल आपूर्ति योजना, दूसरे चरण के क्रियान्वयन से नवादा शहर…

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर लगी मुहर, 5 नदियों की बालू रॉयल्टी बढ़ाने पर सहमति

Posted by - अगस्त 30, 2022 0
नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी है. यह बैठक सीएम की अध्यक्षता में सचिवालय के…

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर: 2 और संक्रमित बच्चे अस्पताल में भर्ती, पीड़ितों की संख्या हुई 47

Posted by - जून 19, 2023 0
Chamki Fever: जिले के बरुराज और बोचहा के एक-एक बच्चे में चमकी बुखार के लक्षण मिले हैं। दरअसल, चमकी बुखार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp