दीपावली से पहले मुख्यमंत्री ने बुलाया सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की समीक्षा बैठक, रिक्तियों को भरने के निर्देश के साथ लिए गए कुछ अहम फैसल

49 0

पटना, 19 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में सामान्य प्रशासन और गृह विभाग की समीक्षा की और विभाग के अद्यतन कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने गृह विभाग में किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी। उन्होंने बिहार पुलिस के अंतर्गत स्वीकृत तथा कार्यरत् बलों की अद्यतन विवरणी दी । सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी0 राजेंद्र ने विभाग के कार्यों की अद्यतन जानकारी दी। साथ ही विभागवार कार्यरत् कर्मियों एवं पदाधिकारियों तथा स्वीकृत पदों की जानकारी दी।

योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से काम करने का मौका मिला है, राज्य में विकास के कई कार्य किए गए हैं। यहां व्यापार बढ़ा है। राज्य का बजट आकार 2 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है। सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों सहित कई आधारभूत संरचना का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों, सड़कों, पुल-पुलियों का मेंटेनेंस हर हाल में अवश्य कराएं। मेंटेनेंस का कार्य विभाग द्वारा ही कराएं, इसके लिए जितने और अभियंताओं एवं कर्मियों की आवश्यकता हो उनकी बहाली कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेक थाने में कानून-व्यवस्था एवं अनुसंधान दो अलग-अलग विंग बनाए गए हैं ताकि बेहतर ढंग से कार्यों का निष्पादन हो सके। पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विभागों में जो भी रिक्तियां हैं उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करें।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी० राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष विनय कुमार उपस्थित थे।

Related Post

बालाघाट में प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमिका ने की आत्महत्या

Posted by - मार्च 11, 2023 0
हरदा। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर जहां एक प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या…

कांग्रेस पार्टी घृणा एवं द्वेष की राजनीति कर रही है- श्रवण अग्रवाल

Posted by - दिसम्बर 12, 2022 0
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता वहां के कांग्रेस…

डॉ अजय प्रकाश की पत्नी वीणा कुमारी ने पटना नगर निगम के मेयर पद हेतु अपनी दावेदारी पेश की है

Posted by - सितम्बर 10, 2022 0
आज डॉ अजय प्रकाश की धर्मपत्नी, बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज की कोषाध्यक्ष, प्रसिद्ध समाजसेवी,सशक्त व्यक्तित्व श्रीमती वीणा कुमारी जी पटना…

दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले लालू यादव से मिले बिहार सीएम नीतीश

Posted by - अप्रैल 11, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिले। लालू यादव की बड़ी…

पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत

Posted by - मार्च 29, 2024 0
29/03/2024 लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद रविशंकर प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत* प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए संकल्पित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp