दुसाध जाति से नहीं मिलता लोजपा सांसद चिराग पासवान का DNA, ब्रह्मदेव आनंद पासवान

189 0

चिराग एंड फैमिली अपने राजनैतिक स्वार्थपूर्ति के लिए पासवान वोटरों को गुमराह करने में जुटी है जो अब असंभव है। क्योंकि सूचना तकनीक के इस दौर में पासवान समाज के लोग अब पूरी तरह से अपने हक हुकुक के लिए जागरूक हो चुके है।

परिवारवाद के बुनियाद पर हुआ है लोजपा का गठन।

ब्रह्मदेव आनंद पासवान की माने तो लोजपा का गठन परिवारवाद की बुनियाद पर ही हुई थी। शुरू से ही लोजपा का शीर्ष नेतृत्व पासवान समाज को दरकिनार कर सिर्फ और सिर्फ परिवार के विकास के लिए काम किया। लोजपा पूर्णरूपेण परिवार की पार्टी है जिसका दुष्परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि लोजपा पर कब्जे की लड़ाई में चाचा-भतीजा आपस में ही उलझे हुए हैं। इन्हें पासवान समाज के उत्थान से कोई सरोकार नहीं है। पासवान समाज का भरोसा अब इस परिवाररूपी पार्टी से टूट चुका है। आगामी चुनाव में पासवान समाज के लोग गुमराह करनेवाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।

आगे आए युवा करे पासवान समाज का नेतृत्व।

मीडिया बंधुओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने कहा कि बिहार में पासवान समाज के युवाओं को समाज के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए और पासवान समाज के विकास के लिए इनका नेतृत्व करना चाहिए। आज युवाओं की भूमिका राजनीति से प्रायः लुप्त होते जा रही है। जो राजनीति और समाज के भविष्य के लिए हितकारी नही है। उन्होंने कहा कि ‘  मैं बिहार के पासवान समाज के युवाओं से आज आह्वाहन करता हूं कि वो राजनीति के क्षेत्र में आगे आए और पासवान समाज का ईमानदारी से विकास करे।

असली देशी मोर्चा की तरफ से आयोजित की गई इस संवादाता सम्मेलन में असली देशी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव आनन्द पासवान, राष्ट्रीय संयोजक- ललन यादव, राष्ट्रीय महामंत्री विजय कुमार यादव, अर्जुन पासवान, वीणा झा, अमन पंकज, राजेश पासवान, मो० आदम विवेक पासवान, धर्मेंद्र विनीद यादव, घनश्याम महतो, राजीव यादव, संजय यादव, रेखा देवी, विनोद चौधरी हरे कृष्ण सिंह, अनिल कुमार, केदार यादव, हेमचंद्र प्रसाद सहित असली देशी मोर्चा से जुड़े अन्य नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Post

महिला सशक्तिकरण एवं समाज सुधार के लिए सबित्रीबाई फुले के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता – श्रवण अग्रवाल

Posted by - जनवरी 3, 2023 0
नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता थी सबित्रीबाई फुले – श्रवण अग्रवाल पटना/03 जनवरी 2023।। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व…

पंजाब में पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर निकाला विजयी जुलूस!

Posted by - मार्च 10, 2022 0
पटना/10.03.2022:आम आदमी पार्टी (आप), बिहार की प्रदेश ईकाई ने पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत हासिल करने की…

भवनों के रखरखाव में कमाई की तलाश–विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 20, 2022 0
सरकार की मरम्मति नीति मात्र दिखाबा–विजय कुमार सिन्हा हिम्मत है तो सभी बिभाग में अभियंत्रण सेल बनायें-विजय कुमार सिन्हा बिहार…

परीक्षाओं में धांधली और कदाचार बना बिहार सरकार की पहचान——विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 17, 2023 0
धांधली के जिम्मेदारउच्च पदस्थ लोग कार्रवाई के दायरे से बाहर, बी पी एस सी, बी एस एस सी सहित बहाली…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp