शादी के लगभग पांच साल बाद, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आखिरकार ‘कॉफी विद करण 8’ के पहले एपिसोड में अपनी शादी का वीडियो साझा किया। रणवीर-दीपीका ने मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा आयोजित शो के ‘कॉफी’ सोफे पर दिखाई दिया और अपनी शादी, प्रपोजल और बहुत से सीक्रेट के बारे में खुलासा किया।
बी-टाउन कपल ने ‘दीपवीर’ फैंस को अपनी शादी की एक झलक भी दिखाई। शादी का वीडियो द वेडिंग फिल्मर्स द्वारा कैप्चर किया गया था, वही टीम जिसने दीपिका पादुकोण की ‘ये जवानी है दीवानी’ में शादी का सीक्वेंस शूट किया था।
वीडियो की शुरुआत रणवीर द्वारा अपनी शादी की बधाई देने से हुई और उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह दीपिका पादुकोण से शादी करेंगे और आखिरकार वह दिन आ गया।’दीपवीर’ की विदाई के प्यारे पलों से लेकर, वीडियो में रणवीर और दीपिका के बारे में बात करते हुए उनके परिवारों के बाइट्स भी शामिल हैं।
दीपिका के पिता और बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोन प्रकाश पादुकोन ने वीडियो में कहा कि रणवीर चार लोगों के उनके ‘उबाऊ’ परिवार में कुछ उत्साह लेकर आते हैं। झील के किनारे मेहंदी समारोह में रणवीर का डांस, दीपिका का तैयार होना, मंडप में प्रतिज्ञा लेते जोड़े और उनके आनंद कारज समारोह- सभी को वीडियो में कैद किया गया है।
शादी का वीडियो दिखाने के अलावा दीपिका-रणवीर ने कई खुलासे भी किए। रणवीर ने बताया कैसे उन्हें दीपिका से प्यार हुआ और कैसे उन्होंने प्रपोज किया। रणवीर ने बताया कि साल 2012 की शुरुआत में ही उन्हें दीपिका से प्यार हो गया था। जब Bajirao Mastani की स्क्रिप्ट के लिए दीपिका संजय लीला भंसाली के घर पर उन्हें मिली थीं। रणवीर ने बताया उस दिन दीपिका ने सफेद रंग का चिकनकारी कुर्ता पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
रणवीर ने कहा, “मैं टेबल पर बैठा था और मेरे बाईं तरफ दरवाजा था। उनके (संजय लीला भंसाली) घर के दरवाजे भारी हैं और समुद्र के पास रहते हैं। तो वो भारी दरवाजे खुले और समुद्र से हवा आने लगी। वहां से दीपिका सफेद चिकनकारी पहने हुए, उसके बाल उड़ते हुए, जैसे की कोई सादगी की मूरत हो। मैं ऐसा था कि ओह माई गॉड।”
हाल ही की टिप्पणियाँ