जातीय जनगणना को लेकर सीतामढ़ी के 26 सुरसंड विधानसभा की पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी ने बड़ा बयान दिया है. सोनिया देवी ने कहा है कि बिहार के सभी दलों के लोगों ने जातीय जनगणना कराने की मांग की है. केंद्र सरकार फिर से ठीक ढ़ंग से इस पर विचार करें. उन्होंने जातीय जनगणना को देशहित में बताया.
सोनिया देवी जातीय जनगणना नहीं कराने के पीछे देश में 4 लाख से अधिक जाति होने के तर्क पर कहा कि हरेक जाति में उप जाति होती है. जनगणना कराने से पहले इस पर ठीक से विचार किया जाता है और फिर गणना की जाती है.
सोनिया देवी ने कही कि मैं चाहती हूं कि केंद्र सरकार इस पर ठीक ढ़ंग से विचार करें और ये देशहित का मामला है
गौरतलब है कि बिहार के तमाम राजनीतिक दलों ने जातीय जनगणना कराये जाने को लेकर मुहिम चलायी थी.
सोनिया देवी ने कही कि जातिगत जनगणना देशहित में है और इससे देश का भला होगा। हम लोगों का इस मसले पर जो विचार है वह सभी को मालूम है। हम लोगों की क्या इच्छा है, यह सब लोग जानते हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ