4 मई, पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी के कठिन दौर के बावजूद मोदी जी के नेतृत्व में देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है।
वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान देश के आठ प्रमुख उद्योगों में 10.4 % की वृद्धि हुई है। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सेक्टर्स में कोयला 8.5%, रिफाइनरी उत्पाद 8.9%, स्टील 16.9%, प्राकृतिक गैस 19.2%, सीमेंट 20.8% प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
अप्रैल 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,68 लाख करोड़ रुपये का रहा, जिसमें सीजीएसटी 33,159 करोड़ रूपये, एसजीएसटी 41,793 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 36,705 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,649 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 857 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।
श्री अरविन्द ने कहा है कि अप्रैल 2022 में जीएसटी संग्रह अब तक का सबसे अधिक संग्रह है, जो पिछले सर्वाधिक संग्रह से 25,000 करोड़ रुपये अधिक है, पिछले महीने में 1,42,095 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे। अप्रैल 2022 में सकल जीएसटी संग्रह अब तक का सबसे अधिक संग्रह है।
हाल ही की टिप्पणियाँ