देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

150 0

देश के कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आर०टी०पी०सी०आर० जांच की संख्या और बढ़ायें।

कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एस०ओ०पी०) के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखें।

अस्पतालों में सभी लोग मास्क का उपयोग करें।

कोविड समुचित व्यवहार सुनिश्चित करने हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें।

. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं, सजग एवं सतर्क रहें।

पटना, 22 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में देश कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल में ओमिक्रॉन परिवार का जे0एन0.1 वेरिएंट के कई मामले देश में मिले हैं। बिहार में भी कोरोनों के 2 ऐसे मामले आये हैं, जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है। उन्होंने बताया कि यह वैरियेंट बहुत घातक नहीं है। कोरोना के पाये गये दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के इस नये वेरियेंट के प्रति पूरी तरह सतर्क है और इसके बचाव के लिये सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आर०टी०पी०सी०आर० जांच की संख्या और बढ़ाई जाए। कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एस०ओ०पी०) के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखें। उन्होंने कहा कि कोविड समुचित व्यवहार सुनिश्चित करने हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें।

अस्पतालों में सभी लोग मास्क का उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सभी लोग सजग एवं सतर्क रहें। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक श्री सुहर्ष भगत उपस्थित थे।

Related Post

सरिता नोपानी (मेयर प्रत्याशी, पटना नगर निगम) ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं

Posted by - अक्टूबर 1, 2022 0
पटना, 01 अक्टूबर 2022 :- मेयर प्रत्याशी सरिता नोपानी ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश…

समायरा फैशन बुटिक एंड फैब्रिक वर्ल्ड का पाल शताब्दी मॉल में हुआ भव्य शुभारंभ

Posted by - अक्टूबर 24, 2021 0
पटना : समायरा फैशन बुटिक एंड फैब्रिक वर्ल्ड का सगुना मोड़ स्थित पाल शताब्दी मॉल में भव्य शुभारंभ किया गया|…

बिहार के शिक्षा मंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, उन्हें इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिएः JDU विधायक

Posted by - जनवरी 15, 2023 0
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने मनुस्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। उन्होंने कहा…

सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर लोकनायक स्व० जयप्रकाश नारायण को शत-शत नमन किया गया

Posted by - जून 5, 2022 0
पटना, 05 जून 2022 आज सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान के दक्षिण पश्चिम छोर पर स्थित गोलम्बर…

पूरे विश्व में गणतंत्र की जननी, वैशाली की धरती पर Statue of World Republic की स्थापना अनिवार्य है: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने वैशाली के कमान छपरा में अवस्थित “चतुर्मुख महादेव मंदिर” परिसर में आयोजित “मार्गदर्शक सम्मान सह धरोहर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp