धान अधिप्राप्ति की समय सीमा बढ़ाई जाए- विजय कुमार सिन्हा

45 0

अरवा चावल पर प्रतिबंध के कारण हजारों लोग हुए बेरोजगार

** न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार दे बोनस

पटना 17 फरवरी 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने बयान जारी कर सरकार से मांग की है कि राज्य में धान अधिप्राप्ति की तिथि 31 मार्च 2023 तक बढ़ाई जाए। सरकार ने 22-23 वर्ष के लिये 45 लाख मैट्रिक टन का धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य के विरुद्ध 40 लाख मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी लेकिन अब तिथि खत्म हो गया है। अतः लघुसिमांत किसानों के हित के लिए 5 लाख मेट्रिक टन और धान की प्राप्ति की जाए

श्री सिन्हा ने कहा कि नालंदा जिले के दर्जनों पैक्स अध्यक्ष ने शिस्टमंडल में आकर आज उनसे मुलाकात की। इस बार नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा सहित राज्य के अन्य जिलों में धान की पैदावार अधिक हुई हैं।इसलिए सरकार को राज्य में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ा कर 50 लाख मेट्रिक टन करनी चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बोनस देने की घोषणा करनी चाहिए जिससे राज्य के लाखों किसानों को लाभ होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अरवा चावल पर प्रतिबंध लगाने के कारण राज्य में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि नौकरी और रोजगार का सृजन करेंगे लेकिन यहां बना बनाया रोजगार लोगों से छीना जा रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव का इस विषय पर चुप्पी रहस्मय है। उन्हीं के मंत्री के पास सहकारिता एवं कृषि विभाग हैं। इनको बेरोजगार एवं युवाओं के भविष्य के लिए कोई चिंता नहीं है। राज्य में अपराध के कारण निवेशक भी पलायन कर रहे हैं जिस से रोजगार सृजन घटते जा रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार को अरवा चावल के मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए और अरवा मिल मालिकों को मौका देना चाहिए ताकि वे अपने करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित अरवा चावल मिल में घाटे की भरपाई कर सके।

Related Post

राष्ट्रीय इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में आईआईटी दिल्ली ने मारी बाज़ी, 16 अन्य प्रतिभागियों में आईआईएम-कोझिकोड को दूसरा स्थान

Posted by - अगस्त 9, 2022 0
#इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने फाइनल टैली में 180 अंक हासिल करके NICE-22 प्रतियोगिता जीती # प्रतिभागियों ने अभातशिप…

सासाराम-नालंदा की घटना पर बोले CM नीतीश- यह कोई नैचुरल चीज नहीं..जो गड़बड़ किया है उस पर लिया जाएगा एक्शन

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
नीतीश कुमार ने कहा कि कल देर शाम जब बिहारशरीफ की घटना का पता चला तो तत्काल वहां भी कंट्रोल…

सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक स्व0 डॉ0 संदीप सेन के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - दिसम्बर 13, 2022 0
पटना, 13 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक एवं प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट स्व० डॉ० संदीप सेन…

बिहार भाजपा के पदाधिकारियों को मिला पीएम सहित अन्य केन्द्रीय नेताओं का मार्गदर्शन

Posted by - फ़रवरी 17, 2024 0
पटना, 17.02.2024 नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले दिन शनिवार की सुबह बिहार भाजपा के पदाधिकारियों को आगामी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp