राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज मुजफ्फरपुर के रामदयालु सिंह कॉलेज के सभागार में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपने संबोधन में कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के संकल्प को पूरा कर रही है। नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार प्रत्येक माह नए रोजगार का सृजन कर रही है। रोजगार मेला का आयोजन कर निरंतर नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम के आयोजन के तहत आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के 43 विभिन्न जगहों पर विभिन्न विभागों में युवाओं के बीच सरकारी नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। पशुपति पारस ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर पिछले कई महीनों के दौरान पटना, रांची, हाजीपुर और आज मुजफ्फरपुर में युवाओं के बीच सरकारी नियुक्ति पत्र वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पारस ने कहा कि यहां सभी जितने भी नवनियुक्त युवा है उन सभी को सरकारी सेवा में शामिल होकर राष्ट्र का सेवा करने का अवसर मिलेगा इससे देश के सभी युवाओं में आशा और उत्साह का संचार होगा उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सारे नवनियुक्त युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी देंगे, पारस ने कहा कि देश में युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के महत्वपूर्ण निर्णय लिए सारा देश नरेंद्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञ है, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उल्लेखनीय कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरे देश तथा बिहार में केंद्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे देश के हर तबके और खास करके गरीबों और वंचितों को सीधा लाभ पहुँच रहा है। आज के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से जनमेजय मोहन्ती मुख्य महाप्रबंधक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, संजय कुमार झा अवर सचिव वित्त मंत्रालय, वीणा देवी, सांसद, केदार गुप्ता विधायक, रामसूरत राय विधायक, अरुण कुमार विधायक, डाॅ सुबोध कुमार निजी सचिव केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय सहित पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, राधाकान्त पासवान, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, पारसनाथ गुप्ता, राजेश सिंह, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद पासवान, मनोज पासवान, ऋषि पासवान सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
Related Post
जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर बढ़ाकर दिखाई गई मुसलमानों व यादवों की संख्या”, अमित शाह का नीतीश सरकार पर आरोप
मुजफ्फरपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर जाति आधारित सर्वेक्षण में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों…
महा गठबंधन (i.n.d.i.a.)के गली में मचा है। खलबली CAA के समर्थन में खड़ा है नवाब अली
रमजान के पाक (पावन) मुबारक महीने पर नागरिकता अधिनियम कानून लागू किए जाने पर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री…
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 60% से अधिक सीट खाली रहना राज्य के बदहाल तकनीकी शिक्षा का सबूत,विजय कुमार सिन्हा
लाखों बच्चे इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष जा रहे हैं राज्य के बाहर, राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था और आपराधिक…
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सुपौल जिला के वीरपुर में मृतकों के परिवार से आज मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री सिन्हा ने कहा कि पीड़ित परिवार के लोग इसे हत्या की घटना बता रहे हैं और जाॅंच की माॅंग…
संजय झा ने की पुष्टि INDIA’ गठबंधन की बैठक में नीतीश को संयोजक बनाने का ‘प्रस्ताव’ आया था
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक करीबी सहयोगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख को…
हाल के पोस्ट
- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन-दिल्ली ने NSIC अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
- Indian Industries Association-Delhi Organized Manthan with NSIC Officials
- रोगियों के लिए वरदान न्यूरोथेरेपी, डॉ नवीन कुमार
-
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की, प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
- लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले सीएम का दिल्ली दौरा के दौरान प्रधानमंत्री से की मुलाकात
हाल ही की टिप्पणियाँ