सहरसा: महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम्बके तहत सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और सांगठनिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के माध्यम से जो व्यवस्थाएं स्थापित की है वह किसी सरकार ने नहीं की है। दिल्ली से सीधे जनकल्याणकारी योजनाओं के पैसे सीधे गरीबों के खाते में पहुंचे उसके लिए जन धन खाते खुलवाए। कांग्रेस के पूर्व पीएम का हवाला देते हुए कहा कि वे कहते थे एक रुपये की राशि मे गरीबों के हाथ मात्र 19 पैसे पहुंचती थी जिसे देश के नरेंद्र मोदी की सरकार ने शत प्रतिशत किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की पहली ऐसी नरेंद्र मोदी की सरकार है जो 140 करोड़ की आबादी में 100 करोड़ आबादी को खाना खिला रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शहर के रेनबो रिसोर्ट में भाषण के दौरान बिहार सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक जितनी भी सरकार बनी सबको भाजपा ने अपना समर्थन दिया। कर्पूरी ठाकुर जब बिहार के मुख्यमंत्री बने तब भी भाजपा का ही समर्थन प्राप्त हुआ था। लालू प्रसाद जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तब भाजपा ने ही 39 विधायक का सपोर्ट देकर कर पहली बार हल्दी लगाया और मुख्यमंत्री बनाया। बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है इनको तो भाजपा ने 5 बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन ये मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री है और प्रधानमंत्री का सपना देखते हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि सहरसा में इतना सुंदर हवाईअड्डा है, लेकिन इनका निर्माण और इनको चालू नही किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कहते हैं मुझे जमीन दो और हम एयरपोर्ट देगें लेगें। लेकिन यह मुख्यमंत्री अपने घर में जमीन नही दे पा रही है। हम कहते हैं कि यह कल्याण बिगहा में जमीन दें हम वहां हवाईअड्डा बनावा देगें।
वहीं उन्होंने सहरसा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर व पूर्व भाजपा विधायक स्व. संजीव कुमार झा की पत्नी बैन प्रिया को बधाई देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सबों ने जनता दल यूनाइटेड के नेता की पत्नी को हराया। यह सहरसा बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जीत है। आगमी 2024 की लोकसभा सीट एवं कोसी में विधानसभा के 13 सीटों पर 2025 में आपार मतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए हमलोग संकलिप्त हैं।
स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को आम और लड्डू से तौल कर स्वागत किया।
मौके पर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री सह स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन ,सहरसा नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर बैन प्रिया, जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह सहित बीजेपी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ