वित्तीय वर्ष 2021-22 में 64 हजार 799 किट का हुआ वितरण
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफ़लता के लिए नवविवाहित जोड़ियों को जागरूक किया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के लिए नवविवाहित जोड़ों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 64 हजार 799 ‘नई पहल किट’ का वितरण किया गया है। नई पहल किट के वितरण के जरिए नवविवाहित जोड़ियों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि नई पहल किट में एक जूट बैग, ग्रूमिंग बैग, विवाह पंजीकरण फार्म, किट के इस्तेमाल संबंधी लिखित जानकारी, तौलिया, कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो सेट रुमाल व एक छोटा आईना शामिल है। साथ ही इस बैग में गर्भ निरोधक गोलियां एवं प्रेगनेंसी जांच किट भी है। राज्य के प्रत्येक जिलों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नई पहल किट वितरित किया गया है। नई पहल किट का वितरण राज्य के प्रत्येक जिले में किया गया है। जिसमें सारण में नौ हजार 696 किट, पश्चिमी चंपारण में तीन हजार 461 किट, वैशाली में तीन हजार 265 किट, पूर्णिया में दो हजार 943 और बेगूसराय में दो 305 किट का वितरण किया गया है।
श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में 2005 में कुल प्रजनन दर (टीएफआर) 4.2 था जो अब घटकर 3 हो गया है। देश का कुल प्रजनन दर 2 हो गया है, जो जनसंख्या स्थिरीकरण को दर्शाता है। अब यही लक्ष्य बिहार के लिए भी है, ताकि बिहार में भी जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर चल रहे प्रयासों को कामयाब किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और परामर्श देने का कार्य लक्षित परिवारों के बीच जाकर कर रहा है।
हाल ही की टिप्पणियाँ