नवसंकल्प से नहीं होगा कांग्रेस का कायाकल्पः मंगल पांडेय

70 0

चिंतन शिविर दिखावटी ही नहीं, बल्कि एक सियासी ड्रामा

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज यहां कहा कि कांग्रेस अपनी दशा सुधारने के लिए चिंतन करे या मंथन, लेकिन कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है। श्री पांडेय ने कहा कि उदयपुर में चली तीन दिवसीय नवसंकल्प चिंतन शिविर में कांग्रेस भले ही अपनी गलतियों को सुधार कर नये लोगों को मौका देने की बात कर रही हो, पर कांग्रेस की स्थिति ‘ढाक के तीन पात’ वाली है। कांग्रेस आलाकमान को अगर पार्टी बचाना है, तो खुद में बदलाव लाना होगा और परिवारवाद, वंशवाद एवं तुष्टीकरण की नीति को छोड़कर राष्ट्रवाद की नीति अपनानी होगी, वरना वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का झंडा ढोने वाला भी नहीं रहेगा। 

 श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस जिस रास्ते पर जा रही है, उससे यही पता चलता है कि पार्टी अभी भी अपनी संकीर्ण मानसिकता से बाहर नहीं आयी है। मैडम और युवराज अपनी घरेलू पार्टी को बचाने के लिए कितने भी जतन कर लें, कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि देश की जनता कांग्रेस की नीति, नीयत एवं चेहरे को अच्छी तरह जान और पहचान चुकी है। इसका उदाहरण हाल में पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस का गिरता जनाधार है। सबसे आश्चर्य बात यह है कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद पर कभी मां, तो कभी बेटा पारा-पारी बैठकर एक हास्यास्पद कार्य कर रहे हैं। दोनों संगठन में पैमाना तैयार करने के लिए जो नया फार्मूला बना रहे हैं, वो सिर्फ और सिर्फ चिंतन शिविर तक ही सीमित रहने वाला है। संगठन में सुधार के नाम पर कांग्रेस का यह नवसंकल्प न सिर्फ दिखावटी है, बल्कि एक सियासी ड्रामा है, जिसे देश की भोली-भाली जनता बखूवी जानती है।

श्री पांडेय ने कहा कि चिंतन शिविर में एक परिवार, एक टिकट का ऐलान कर कांग्रेस परिवारवाद के आरोप से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन नेतृत्व को लेकर वंशवाद से कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। यह बात दीगर है कि कांग्रेस आलाकमान संगठन को जीवित रहने एवं आगे बढ़ाने के लिए परिवर्तन और बदलाव की बात स्वीकारतीं हों, लेकिन कांग्रेस अपने पुराने ढर्रे से बाज नहीं आने वाली है। जिस पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुल कर बोलने और कुछ करने की आजादी नहीं है, उस पार्टी में युवाओं एवं अन्य के लिए 50 फीसदी और महिलाओं के लिए एक तिहाई जगह देने की बात बेमानी है।

Related Post

कानों की उचित देखभाल के लिए विश्व श्रवण दिवस पर किया जाएगा जागरूकः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 2, 2022 0
आज राज्य के 12 जिलों में चलेगा जागरूकता कार्यक्रम पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बहरापन को…

माननीय मंत्री, स्वास्थ्य, मंगल पांडेय का वक्तव्य बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना

Posted by - अक्टूबर 1, 2021 0
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, रक्तदाता सम्मान समारोह दिनांक 01 अक्टूबर 2021, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदाता…

विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आज होगा पौधरोपणः मंगल पांडेय

Posted by - जून 4, 2022 0
हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर शारीरिक गतिविधियों के लिए होंगे साइकिलिंग व योगा पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने…

कमजोर नवजात शिशु देखभाल’ कार्यक्रम बच्चों को बना रहा परिपक्व और राज्य में कमजोर नवजात शिशुओं की पहचान में हुई बढ़ोतरी: मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 12, 2021 0
पटना, 12 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में नवजात शिशुओं के लिए चलाये…

स्वास्थ्य को ही नहीं, पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा तंबाकू उत्पादः मंगल पांडेय

Posted by - जून 6, 2022 0
तंबाकू नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित जागरुकता के लिए राज्य के सभी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp