नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में आयोजित छठे अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन-2021 में शामिल हुए मुख्यमंत्री

58 0

पटना, 07 नवम्बर 2021 :- नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में आयोजित तीन दिवसीय (7-9 नवंबर) छठे अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन-2021 में उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, राज्यपाल श्री फागू चौहान और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शामिल हुए।

सम्मेलन के पूर्व उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, राज्यपाल श्री फागू चौहान और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

नालंदा विश्वविद्यालय के सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में नालंदा विश्वविद्यालय एवं इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं बुद्धिस्ट प्रार्थना के साथ किया गया। आयोजकों की तरफ से उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

छठे धर्म-धम्म सम्मेलन को उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू एवं राज्यपाल श्री फागू चौहान ने भी संबोधित किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस छठे धर्म-धम्म सम्मेलन में मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। राजगीर में छठे अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस धर्म-धम्म ट्रेडिशंस-इन द बिल्डिंग पोस्ट कोविड वर्ल्ड ऑर्डर में विभिन्न देशों से शामिल लोग अपनी-अपनी बातें रखेंगे। इस सम्मेलन में बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो रही है, जिसका फायदा भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को भी मिलेगा। माननीय उप राष्ट्रपति जी भी अपनी बात रखेंगे, यह काफी खुशी की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड एक विचित्र तरह की बीमारी है जिसकी चपेट में पूरी दुनिया थी। आज तक ऐसी बीमारी नहीं हुई। इस प्रकार की बीमारी के बारे में न बुजुर्गों से कभी सुनने को मिली और न ही इतिहास में पढ़ने को। कोविड महामारी से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री जी का हमेशा गाइडलाइन मिलता रहा। सभी राज्यों से भी बातचीत होती रही। दो फेज खत्म हो गया लेकिन तीसरे राउंड का खतरा बना रहता है। वर्ष 2018 में भी यहां आयोजित चौथे कार्यक्रम में मैं शामिल हुआ था। उस कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति जी शामिल हुए थे। इस धर्म-धम्म सम्मेलन में कोविड महामारी से बचाव को लेकर चर्चा होगी कि कैसे इस समस्या का समाधान निकाला जाए। पूरी दुनिया में इतना टीकाकरण नहीं हुआ, जितना अब तक भारत में हो चुका है। भारत में 107 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। बिहार में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है और 2 करोड़ लोगों को दूसरे राउंड का टीकाकरण होचुका है।

28 तारीख को और आज भी टीकाकरण के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कोविड टीकाकरण की शुरुआत इसी साल 16 जनवरी से हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया दो साल तक कोरोना की चपेट में थी। अब देखना है कि यह आगे न हो। सम्मेलन में इस पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। यह नेचुरल नहीं बिल्कुल आर्टिफिशियल बीमारी है।

इसकी शुरुआत चीन के वुहान से हुई। चीन जितनी बात बताएगा लोग तो उतना ही न जानेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि इस विषय पर सम्मेलन में सकारात्मक चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 26 नवंबर 2005 को हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो हमने वर्ष 2007 में अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय को पुनस्थापित करने का निर्णय लिया। 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति जी ने इसका शिलान्यास किया था। आज मुझे यहां आकर देखने के बाद काफी खुशी हो रही है। मैं तो चाहूंगा कि शेष काम भी जल्दी से पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य विश्वविद्यालय नहीं है। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में दुनिया भर के दस हजार से अधिक छात्र अध्ययन करते थे।

हम चाहते हैं कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हो। काफी प्रयास के बाद हमने यहां स्थल का चयन किया था। यह विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा और पुनः दुनिया भर के लोग यहां पढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर एक पौराणिक जगह है दुनिया के एक बड़े हिस्से की यहां पंच पर्वत के बीच राजधानी थी। महात्मा बुद्ध ज्ञान प्राप्ति के क्रम में यहां से गुजरे थे और ज्ञान प्राप्ति के बाद यहां आकर लोगों को उपदेश देते थे।

यहां के पर्वतों पर भगवान महावीर का सबसे ज्यादा मंदिर है। सूफी संत मखदूम साहब यहां के पर्वतों पर 22 वर्षों तक अध्ययन किया था, जहां मखदूम कुंड अवस्थित है। जरासंध का अखाड़ा भी यही है। गुरुनानक देव जी यहां आए और लोगों के आग्रह पर उन्होंने यहां शीतल कुंड स्थापित किया था। हर तीन साल बाद यहां मलमास मेला लगता है, जिसमें मान्यता है कि इस दौरान पूरे एक माह तक 33 करोड़ देवी-देवता प्रवास करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कॉन्फ्रेंस कीजिये कि अपने देश के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए उपयोगी हो। आर्टिफिशियल कोरोना का समाधान निकालना नितांत आवश्यक है। सतर्क एवं सजग रहना बहुत जरूरी है, तभी लोगों का बचाव होगा। हम सभी को हमेशा यही प्रयत्न करना चाहिए कि समाज में प्रेम एवं सद्भाव का माहौल कायम रहे। इस अवसर पर मैं उप राष्ट्रपति का विशेष तौर पर अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ।

समारोह को श्रीलंका की परिवहन मंत्री श्रीमती पविथ्रा वनियारच्ची एवं नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 सुनैना सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, निदेशक इंडिया फाउंडेशन श्रीमती ललिता कुमार मंगलम, निदेशक इंडिया फाउंडेशन श्री ध्रुप कटोच, इंडिया फाउंडेशन के पूर्व निदेशक श्री राम माधव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री संजय कुमार अग्रवाल, नालंदा के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री हरि प्रसाथ एस० सहित अन्य अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

******

Related Post

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में ऑपरेशन थियेटर का किया उद्घाटन, नर्सिंग छात्रावास का किया शिलान्यास

Posted by - सितम्बर 14, 2023 0
पटना, 14 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर के एस०के०एम०सी०एच० परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल…

इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा है इनके पास न नेता है, ना नीति – पशुपति पारस

Posted by - दिसम्बर 20, 2023 0
इंडिया गठबंधन बालू की भीत की तरह है- पशुपति पारस राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पाटी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य…

पटना विश्वविद्यालय में बिहार बोर्ड के 20 प्रतिशत से भी कम विद्यार्थी का नामांकन चिंताजनकः नवल किशोर यादव

Posted by - सितम्बर 16, 2021 0
पटनाः  पटना विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालय में स्नातक खण्ड-1 के नामांकन में बिहार बोर्ड विद्यार्थियों के प्रति हो रहे घोर…

राजद कार्यकर्ताओं के स्वर्गीय रामविलास पासवान के परिजनों को गाली देने का मामले में भाजपा महिला प्रतिनिधिमंडल पहुंचा निर्वाचन आयोग

Posted by - अप्रैल 18, 2024 0
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गाली देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की रखी मांग* पटना, 18 अप्रैल। बिहार भाजपा के महिलाओं…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा के क्रम में पटना जिले के बिहटा प्रखण्ड में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

Posted by - जनवरी 29, 2023 0
पटना, 29 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा के क्रम में पटना जिले के बिहटा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp