उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो दुर्दशा राजनीति में हुई है उसका जिम्मेदार वो खुद हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मतलब अभिभावक होता है,
पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों कभी लालू प्रसाद यादव, कभी अशोक चौधरी तो कभी विजय चौधरी के घर पर जाकर मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब से नीतीश एनडीए से अलग हटकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाए हैं, तब से वो बेचैन रहते हैं।
“अब तेजस्वी के आवास में शिफ्ट हो गई है सत्ता की पावर”
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो दुर्दशा राजनीति में हुई है उसका जिम्मेदार वो खुद हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मतलब अभिभावक होता है, महागठबंधन में वो निश्चित ही अभिवावक हैं। दिनभर में अब लालू प्रसाद यादव के घर जाकर माथा टेकना पड़ रहा है। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार कभी यहां तो कभी वहां जाते हैं। मंत्रिमंडल में कौन नाराज हो जा रहा है, कौन कार्यक्रम में नहीं जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं। इससे साफ हो गया है कि सत्ता की पावर मुख्यमंत्री आवास से हटकर अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास में शिफ्ट हो गई है।
“नीतीश कुमार के दिन खत्म हो चुके हैं”
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब नीतीश कुमार के दिन खत्म हो चुके हैं। क्योंकि उन्होंने ही अपना दिन खराब कर लिया है। कुशवाहा ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस भी जिले में जाइए वहां हत्या लूट डकैती की घटना घट रही है। बिहार में पूरा अराजकता का माहौल हो चुका है। बिहार फिर से 15 साल पुराना जंगलराज की स्थिति में पहुंचते जा रहा है। वहीं मणिपुर की घटना को लेकर कुशवाहा ने कहा कि वहां की सरकार स्थिति समझ रही है, जिनकी जो जवाबदेही तय की गई है उन चीजों की वहां की सरकार देख रही है।
हाल ही की टिप्पणियाँ