‘विरासत बचाओ यात्रा’ के दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
सहरसा: जेडीयू से रिश्ता तोड़ने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) रविवार को अपने ‘विरासत बचाओ यात्रा’ (virasat bachao yatra) के दौरान पांचवें दिन सहरसा पहुंचे. सहरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार से जो उम्मीद की थी उस पर वो खरे नहीं उतरे और फिर से बिहार को 2005 से पीछे ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, इस दौरान जेडीयू के कई नेता और दर्जनों जेडीयू कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हुए.
‘लालू यादव ने अपने परिवार में विरासत समेटना शुरू कर दिया’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोगों ने शुरुआती दौर में कर्पूरी ठाकुर को विरासत दिया. इसके बाद यह विरासत जनता ने लालू प्रसाद यादव को दिया लेकिन लालू यादव ने इस विरासत को अपने परिवार में समेटना शुरू कर दिया तो बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को यह विरासत सौंप दी. नीतीश कुमार फिर से 2005 से पीछे बिहार को ले जाने लगे हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि हम गांधी की सत्याग्रह स्थल से उनको नमन करते हुए ‘विरासत बचाओ यात्रा’ पर निकले हैं. पहले गंगा के इस पार फिर होली के बाद गंगा के उस पार यात्रा पर निकलेंगे.
आज हर पार्टी एक दूसरे के संपर्क में है- उपेंद्र कुशवाहा
वहीं, पार्टी के साथ सांठगांठ पर उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आज हर पार्टी एक दूसरे के संपर्क में है और उनके बिना कार्य नहीं हो सकता. इन बातों से हम इनकार नहीं कर सकते हैं. आगामी चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी किस पार्टी के साथ रहेगी? पार्टी में विचार के बाद निर्णय होगी. बता दें कि कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई है.
हाल ही की टिप्पणियाँ