कानून-व्यवस्था बेहतर होने से देश-दुनिया के निवेशकों का बिहार की ओर बढ़ रहा है आकर्षण – उमेश सिंह कुशवाहा
25 अप्रैल 2024
बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि वर्ष 1995 से 2005 तक बिहार की कानून-व्यवस्था का खस्ताहाल था। राजद की तत्कालीन सरकार ने रणनीति के तहत राज्य में अपराध उद्योग को खाद्य पानी देने का काम किया। राजद द्वारा पोषित गुंडों और अपराधियों ने प्रदेश के शासन व्यवस्था को पूरी तरह हाईजेक कर लिया था।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2005 में जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों में बिहार का बागडोर मिला तो सबसे पहले उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया और माफिया राज को नेस्तनाबूद कर बिहार में सुशासन स्थापित किया। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2005 के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई तब जाकर प्रदेश की जनता को खुलकर जीने की आजादी मिली। अपराधियों और गुंडों के भय से बच्चियाँ स्कूल तक नहीं जाती थी। व्यापारी वर्ग का परिवार दहशत के माहौल में अपना जीवन व्यतीत करता था लेकिन आज बिहार अपराधियों को बोलबाला समाप्त हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपराध पर लगाम लगने से बिहार के आर्थिक विकास को नई गति प्रदान हुई है। वर्ष 2005 में जिस बिहार का कुल बजट 23,800 करोड़ रुपए था आज वह बढ़कर 2,78,725 करोड़ रुपये का हो गया है। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जंगलराज के अंधेरे से निकलकर विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश-दुनिया के निवेशकों का बिहार की ओर बढ़ रहा आकर्षण इस बात को मजबूती से साबित करता है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। असुरक्षा और भय का बादल पूरी तरह से छंट चुका है। नए उद्योग धंधे लगने से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहें हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ