चिराग ने बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार को घेरा
CM को लेकर कह दी ये बात
चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं. वहीं, बुधवार को एक बार फिर उन्होंने बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
पटना: बीएसएससी छात्रों (BSSC) पर बुधवार को हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमला बोल रही है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की. उन्होंने कहा कि लाठी से कभी कलम की आवाज दबाई नहीं जा सकती. उन्होंने ट्वीट नीतीश कुमार को आडे़ हाथों लिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार आप सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं’.
नीतीश कुमार सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करते हैं‘
चिराग पासवान ने ट्विट कर लिखा कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , इतनी कड़ाके की ठंड में आपके प्रशासन के द्वारा बीएसएससी (BSSC) अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. लाठी से कभी कलम की आवाज दबाई नही जा सकती. नीतीश कुमार आप सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं
हाल ही की टिप्पणियाँ