नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 29 एजेंडों लगी मुहर, बिहार पर्यटन नीति 2023 को मिली मंजूरी

210 0

आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 29 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत “बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023” की स्वीकृति दी गई।

पर्यटन विभाग के अन्तर्गत राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आधारभूत संरचनागत, समग्र समावेशी विकास एवं निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु बिहार पर्यटन नीति 2023 की स्वीकृति दी गई। समाज कल्याण विभाग (आईसीडीएस निदेशालय) के अन्तर्गत बिहार राज्य में पूर्व से स्वीकृत सभी 7115 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को सामान्य आंगनवाड़ी केन्द्रों में उत्क्रमित करने एवं उक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन हेतु केन्द्रांश, राज्यांश एवं राज्य योजना मद में कुल अतिरिक्त वार्षिक व्यय ₹1,36,10,28,350 (एक सौ छत्तीस करोड दस लाख अठाईस हजार तीन सौ पचास) की स्वीकृति दी गई। पर्यटन विभाग के ही तहत गया जिलान्तर्गत विष्णुपद मंदिर में पाथवे-सह-शेड भवन, संरचना एवं मंदिर के लिए अल्टरनेटिव एप्रोच पथ एवं बस डिपो के निर्माण हेतु प्राक्कलित राशि 61.96.79,000/- (एकसठ करोड़ छियानवे लाख उनासी हजार) रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

जल संसाधन विभाग के तहत गया जिलान्तर्गत फल्गू नदी के बाएं तट पर विष्णुपद् मंदिर के निकट पूरे वर्ष जल उपलब्ध कराने का कार्य, द्वितीय पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि 386.85517 करोड़ रूपये (तीन सौ छियासी करोड पचासी लाख इक्यावन हजार सात सौ रूपए) मात्र की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृक्ति तथा गया जिला के फल्गू नदी के दाएं तट पर भी सीता कुंड से रबर डैम के डाउनस्ट्रीम तक माँ सीता पथ निर्माण सहित चहारदिवारी एवं नाला निर्माण, बायें तट पर अतिरिक्त घाट का निर्माण, चहारदिवारी पर आर्टिस्टिक पेंटिंग एवं सीता पथ तथा बाउंड्रीवाल के बीच खाली पड़े जगहों में सीसी पेमर ब्लॉक लगाने एवं अतिरिक्त कार्य इस योजना के अभिन्न अंग के रूप में चालू एकरारनामा के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

Related Post

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण, कार्यारंभ एवं शिलान्यास

Posted by - दिसम्बर 15, 2021 0
• राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुई सहित कुल 1919.95 करोड़ रूपये की 772 विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं…

श्रीनगर में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले वीरेन्द्र पासवान की हत्या पर मुख्यमंत्री मर्माहत

Posted by - अक्टूबर 8, 2021 0
मुख्यमंत्री ने स्व० वीरेन्द्र पासवान के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रूपये देने की घोषणा की पटना,…

किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- जितनी जांच एजेंसियां, उन्हें विपक्ष के पीछे छोड़ दिया गया

Posted by - मार्च 18, 2023 0
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गिरफ्तार किरण भाई पटेल को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने…

मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 15वें स्थापना दिवस समारोह का किया उद्घाटन

Posted by - नवम्बर 8, 2022 0
पटना, 08 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अधिवेशन भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार राज्य आपदा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp