नीतीश को 2024-25 में राजनीति रूप से मिट्टी में मिलाना है और BJP की सरकार बनाना हैः सम्राट चौधरी

42 0

सम्राट चौधरी ने कहा कि भामा साह ने देश को बचाने के लिए अपनी संपत्ति दान कर दी थी। अंग्रेजों ने हमे गुलाम बनाया और मुगलों ने हमारे इतिहास को बदल दिया। मुगलों की संरक्षण में रहने वाले कम्युनिस्टों ने देश के इतिहास को गलत लिखा।

पटना : (सिद्धार्थ मिश्रा)आज बिहार भाजपा की ओर से पार्टी कार्यालय में दानवीर भामा साह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भामा साह ने देश को बचाने के लिए अपनी संपत्ति दान कर दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार को 2024-25 में राजनीति रूप से मिट्टी में मिलाना है और यह तय है कि अब बिहार में बीजेपी की सरकार को बनाना है। 40 सीट पर जीत को लेकर हमें काम करना हैं।

बीजेपी ने लालू और नीतीश को राजनीति में आगे बढ़ाया”
सम्राट चौधरी ने कहा कि भामा साह ने देश को बचाने के लिए अपनी संपत्ति दान कर दी थी। अंग्रेजों ने हमे गुलाम बनाया और मुगलों ने हमारे इतिहास को बदल दिया। मुगलों की संरक्षण में रहने वाले कम्युनिस्टों ने देश के इतिहास को गलत लिखा। चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने लालू और नीतीश को राजनीति में आगे बढ़ाया है। नीतीश कुमार को पलटने का दर्जा मिल चुका है। अब नीतीश कुमार को 2024-25 में राजनीति रूप से मिट्टी में मिलाना है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए केंद्र से मदद मांगते हैं, लेकिन नीतीश को बिहार के विकास की चिंता नहीं है। बिहार छोड़ कई राज्यों में नए एयरपोर्ट बनाया गए हैं। लेकिन बिहार में सरकार जमीन नहीं देती है। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तय है कि अब बिहार में सरकार बीजेपी की बननी है। 40 सीट पर जीत को लेकर हमें काम करना हैं।

छोटे हृदय से बड़ी गाथा नहीं लिखी जा सकतीः सिन्हा
इधर, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने दानवीर भामाशाह जयंती समारोह से निकलने के बाद कहा कि हमारे राष्ट्र के गौरव गाथा को लिखने में जिनका भी योगदान रहा है। भारतीय जनता पार्टी 21वीं सदी का राष्ट्र निर्माण में उन तमाम महापुरुषों को श्रद्धा सुमन ही नहीं अर्पित करती हैं, बल्कि उनसे प्रेरणा लेकर हर समाज को जोड़ने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि छोटे हृदय से बड़ी गाथा नहीं लिखी जा सकती

Related Post

स्वामी विवेकानंद के विचार देश और समाज को नई चेतना प्रदान करते हैं: अश्विनी चौबे

Posted by - जनवरी 12, 2022 0
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास दिल्ली द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय स्वामी विवेकानंद जयंती पर विचार प्रस्तुत करते…

प्रधानमंत्री ने चुनावी लाभ के लिए अपनी जाति को OBC में शामिल कराया,JDU ने PM मोदी की जाति पर उठाए सवाल

Posted by - अक्टूबर 15, 2023 0
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp