नीतीश जी के आश्रम निर्माण में पूर्ण सहयोग देगी भाजपा: संजय जायसवाल

64 0

संजय जायसवाल ने शिवानंद तिवारी के आश्रम पर दिए बयान पर कहा है कि राजद साथ दे ना दे लेकिन भाजपा 2025 में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी नीतीश कुमार के आश्रम का ख्याल पूर्ण रूप से रखेगी

पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आश्रम प्रकरण) पर कहा कि शिवानंद तिवारी जी ने नीतीश जी के भविष्य को लेकर राजद के प्लान का खुलासा कर दिया है. राजद-जदयू के आपसी ‘प्रेम और वफादारी’ का ‘इतिहास’ देखते हुए यह तय है कि 2024 के बाद नीतीश जी के पास आश्रम में धूनी रमाने के अलावा कोई अन्य काम नहीं बचने वाला. बहरहाल नीतीश जी के आश्रम निर्माण में राजद साथ दे या न दे, भाजपा 2025 में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी उनके आश्रम का ख्याल पूर्ण रूप से रखेगी.

संजय जायसवाल का सीएम नीतीश पर तंज: संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम बनने के फेर में नीतीश जी भले ही राजद-कांग्रेस के समक्ष घुटने टेक चुके हों लेकिन इसने उनके कार्यकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. दशकों तक राजद की लाठी और गाली खा-खाकर संघर्ष करने वाले उनके कार्यकर्ताओं को आज अपने नेतृत्व पर लज्जा आ रही होगी.

“जदयू के जमीनी कार्यकर्ताओं को आज जनता के सामने जाने मे भी शर्म आ रही होगी. उसपर से नीतीश जी ने तेजस्वी को उत्तराधिकारी मान कर जिस तरह से राजद में विलय के संकेत दिए हैं, उससे उनके कार्यकर्ताओं के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है.”- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

‘सीएम नीतीश अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार चुके हैं’: डॉ जायसवाल ने कहा कि पीएम बनने के लिए नीतीश जी भले ही अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार चुके हैं, लेकिन उनके अधिकांश नेताओं का ‘आत्मसम्मान’ अभी भी जिंदा है. इनका जमीर कभी भी तेजस्वी को अपना नेता नहीं मान सकता. जदयू के ऐसे सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हमारा निमंत्रण है कि कल पूर्णिया में आयोजित माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की विशाल जनसभा में अवश्य आयें. भाजपा विचारधारा पर बनी हुई और कार्यकर्ताओं की पार्टी है. दशकों तक कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के कारण जदयू के कार्यकर्ताओं का दर्द हमसे बेहतर कोई और नहीं समझ सकता. इस जनसभा में उन सभी का मान-सम्मान पहले के समान ही बरकरार रहेगा.

क्या कहा था शिवानंद तिवारी ने?: शिवानंद तिवारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को राजनीति का आश्रम खोलें और उसमें नेताओं को प्रशिक्षण दें, लेकिन उससे पहले 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें. शिवानंद तिवारी के इस बयान जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अभी आश्रम खोलने वाले नहीं हैं. राजद कार्यालय में आयोजित पार्टी की मीटिंग में शिवानंद तिवारी ने ये बयान दिया था.

Related Post

तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त करें नीतीश – श्रवण

Posted by - जुलाई 4, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को…

महागठबंधन सरकार का एक साल पूराः सम्राट चौधरी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बोला हमला, लिखा- इनका घड़ा भर चुका

Posted by - अगस्त 9, 2023 0
आज यानी 9 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया…

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को नौकरियां देने के संकल्प को साकार किया जा रहा है- पशुपति पारस

Posted by - जून 13, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज मुजफ्फरपुर के…

विश्व के प्रथम गणतंत्र की जननी की वैशाली में गणतंत्र की प्रतीकात्मक प्रतिमा की स्थापना अत्यंत आवश्यक – डॉ ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - दिसम्बर 26, 2021 0
डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बताया कि आज, दिनांक 26/12/21 को, वैशाली के प्रसिद्ध चतुर्मुख महादेव मंदिर के प्रांगण में इसी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp