पटना4-4-2022:पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने चार दिवसीय महान त्योहार चैती छठ की सुभकामनाएँ एवम बधाई राज्यवासिओं को दी और कहा ये त्योहार लोक आस्था का महापर्व है।सूर्योपासना का यह पर्व नहाय खाय से सुरु होगा और भगवान भास्कर को अर्ध अर्पण कर समाप्त होगा।यह कठिन धार्मिक अनुष्ठान का पर्व है।ईस्वर से प्राथना के भगवान भास्कर की कृपा हमसब पर बनी रहे।छठ व्रतियों के उपासना को ईस्वर स्वीकार करें और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो।देश, दुनियाँ मे अमन, शांति, सोहाद्र बना रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यवासिओं से कहा है कि वे इस महान त्योहार को आपसी मेल जोल और भाई चारा के साथ मनाएं, छठ व्रतियों को सहयोग करें, छठ घाटों की और छठ पथों की सफाई मे अपना सहयोग दें
हाल ही की टिप्पणियाँ