आज दिल्ली स्थित नॉर्वे दूतावास के राजनीतिक प्रभाग के पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा से पटना स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। उस दल का नेतृत्व श्रीमती बीएट ग्रेव्रीलसन कर रही थी।
नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें लोकतंत्र में विरोधी दल की भूमिका, बिहार का संसदीय इतिहास, बिहार के लोक परंपरा एवं सांस्कृतिक विरासत सहित अनेक समसामयिक विषयों की जानकारी दी। श्री सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान का पुस्तिका भेंट की। उन्होंने सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर भी सम्मानित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने बिहार विधानसभा का शताब्दी स्मृति स्तंभ, शताब्दी पार्क और विधानसभा का भी भ्रमण किया। विदित हो कि महामहिम राष्ट्रपति ने शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास तथा माननीय प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था।
हाल ही की टिप्पणियाँ