बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव के बिहार दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा कहा है कि सभी भ्रष्टाचारियों एवं परिवारवादी पार्टी एक मंच पर जमा होना शुरू हो गये है
श्री सिन्हा ने कहा कि 15 अगस्त लाल किला के प्राचीर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को संदेश दिया गया कि भ्रष्टाचार और परिवादवाद पर और जोर से प्रहार शुरू करना है, और इसे उखाड़ फेंकना हैl इसी डर के कारण सभी परिवारवादी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टियां एक साथ एक मंच पर आ गई है
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि वर्ष 2014 एवं 2019 में सभी दलों ने गोलबंदी की थी लेकिन सभी नाकामयाब रहे
माननीय प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार मुक्त विकास का कार्य कर रहे हैंlलेकिन बिहार सरकार योजनाओं में घोटाला,लूट एवं सरकारी राशि के गबन में लिप्त है
श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के.सी.आर.अथवा किसी भी नेता से मिल ले इनको ना तो कोई प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएगा ना ही वर्ष 2024 में इनकी दाल गलेगीlश्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से वर्ष 2024 में जीतेगा
श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन से अलग होने पर मुख्यमंत्री जी ने जो बहाना बनाया था अब उनकी कलई खुल चुकी है और राज्य की जनता देख रही है कि किस प्रकार यह प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनने हेतु उन्होंने बिहार के शासन प्रशासन को अराजकता के माहौल में ढकेल दिया है l
हाल ही की टिप्पणियाँ