पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में लगी आग,अबतक 6 लोगों की मौत

80 0

25/04/24

पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में लगी आग में झुलस कर अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से अधिक लोग झुलस गए हैं। आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों को आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। फिलहाल तीन दर्जन से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की और गाड़ियां मंगाई गईं। करीब दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल में फंसे 30 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया। पुलिस ने हादसे में 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश ने 6 लोगों की मौत की जानकारी दी है।

सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि अबतक 6 लोगों की इस अग्निकांड में जलकर मौत हो चुकी है जबकि आग में झुसले हुए 18 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 12 लोगों को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन की हालत काफी नाजुक है। अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य चल रही है। आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल बिल्डिंग और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पटना पुलिस की टीम और संबंधित अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं

Related Post

बिहार में 5410 नये कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव मरीज 35 हजार से अधिक

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसमे भी फुलवारी व दानापुर के ग्रामीण इलाको…

पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण झा आजाद के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 28, 2023 0
पटना 28 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण झा आजाद के निधन पर गहरी…

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, कई मंत्रियों की कुर्सी खतरे में, नये चेहरों को मिलेगा मौका

Posted by - मार्च 29, 2022 0
मुकेश सहनी के मंत्रिमंडल से हटने के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी खबरें सामने आने लगी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp