पटना में शनिवार को 1956 कोरोना के नये केस मिले हैं। पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 7030 हो गई है। इससे पहले राजधानी में तीन डॉक्टर समेत 1314 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी।
बता दें कि पटना एम्स में शुक्रवार को 13 नये कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं। एम्स में किसी मरीज की मौत नहीं हुई। एम्स में हुए विभिन्न जिलों के सैंपलों की जांच में पटना से 171 मरीज संक्रमित पाये गए। पटना एम्स पिछले एक महीने में कुल 33 कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं। वहीं, शुक्रवार को दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। पीएमसी के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच के कोविड वार्ड में छह मरीज भर्ती हैं। जिसमें से दो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, बाकी के चार मरीज सामान्य वार्ड में इलाजरत हैं।
बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालांकि स्थिति अभी तक पूरी तरह से नियंत्रित है. शनिवार को राज्य भर में 4526 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 1956 नये लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना का संक्रमण राज्य के 300 तक प्रखंडों तक पहुंच गया हैं.
राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 12,311 हो गयी है. रिकवरी रेट गिरकर अब 96.70 प्रतिशत हो गया है. पहली बार राज्य के पांच जिलों में संक्रमितों की संख्या सौ से ऊपर पहुंच गयी है. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 1956 संक्रमित शामिल हैं. अन्य जिलों में गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212 और सारण जिले में 110 नये संक्रमित मिले हैं.
कोरोना के नये संक्रमितों में अररिया जिले में 23, अरवल जिले में 45, औरंगाबाद जिले में 46, बांका में 44, भागलपुर में 53, भोजपुर में 77, बक्सर में 30, दरभंगा में 73, पूर्वी चंपारण में 88, गोपालगंज में 13, जमुई में 67, जहानाबाद में 61, कैमूर में 16, कटिहार में 53 कोरोना मरीज और मिले हैं.
,खगड़िया में 14, किशनगंज में 51, लखीसराय में 27, मधेपुरा में 37, मधुबनी में 58, मुंगेर में 26, नवादा में 22, पूर्णिया में 43, रोहतास में 61, सहरसा में 37, समस्तीपुर में 61, शेखपुरा में पांच, शिवहर में 15, सीतामढ़ी में 90, सीवान में 18, सुपौल में 32, वैशाली में 60 और पश्चिम चंपारण जिले में 32 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 47 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
हाल ही की टिप्पणियाँ