चिराग पासवान द्वारा रामविलास पासवान की पहली बरसी पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में दलों की सीमाएं टूटीं। तेजस्वी यादव का इंतजार जारी है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमंत्रण अस्वीकार कर दिया। चिराग ने पीएम मोदी को उनके भावुक संदेश के लिए धन्यवाद दिया।
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी (First Death Anniversary) के अवसर पर रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में दलों की सीमाएं टूटती दिख रहीं हैं। राम विलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में विद्रोह कर पार्टी को दो-फाड़ करने वाले उनके भाई पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) भी चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी शामिल हैं। हालांकि, चिराग पासवान ने बड़ा आरोप लगाते हुए यह कहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर जब कार्यक्रम का निमंत्रण देने की कोशिश की गई, तब संभवत: इसे स्वीकार नहीं किया गया।
चिराग पासवान ने रविवार को पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित आवास पर पिता राम विलास पासवान की पहली बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया है। अपराह्न काल में चल रहे इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें दलीय विरोध को परे रखकर पासवान परिवार (Paswan Family) एक मंच पर नजर आ रहा है। कार्यक्रम में एलजेपी को दो-फाड़ कर चिराग पासवान को मुश्किल में डालने वाले उनके चाचा पशुपति पारस साथ दिख रहे हैं। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। दलीय सीमाओं को दरकिनार कर राष्ट्रीय जनता दल नेता अब्दुल बारी सिद्धक्की व श्याम रजक व आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी तथा एआइएमआइएम के विधायक अख्तरुल ईमान समेत कई राजनेता पहुंचे। सांसद वीणा देवी, महबूब अली कैसर, विधायक सलाउद्दीन अली कैसर, संजय पासवान, देवेंद्र यादव भी पहुंचे।
सीएम नीतीश ने निमंत्रण को कर दिया अस्वीकार
इस अवसर पर चिराग पासवान ने कहा कि यह राम विलास पासवान के व्यक्तित्व व कृतित्व का ही असर है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लाेग श्रद्धांजलि देने आए हैं। चिराग ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक श्रद्धांजलि संदेश के लिए उनका आभार प्रकट किया। साथ हीं यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया, संभवत: उनके भेजे निमंत्रण पत्र को भी सीएम आवास पर स्वीकार नहीं किया गया। फिर भी उन्होंने वाट्सऐप पर निमंत्रण दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री आएंगे, लेकिन वे नहीं आए हैं। उन्होंने केवल डेढ़ लाइन का शोक संदेश जारी किया है। जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो पन्ने में चिट्ठी लिखकर श्रद्धांजलि दी है। चिराग ने पीएम मोदी की केंद्र सरकार से रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग फिर दुहराई।
हाल ही की टिप्पणियाँ