पटना में 17 जून को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक, झारखंड सहित 4 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

69 0

अधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 20 अधिकारियों का चयन किया है, जो संपर्क अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे और बैठक में भाग लेने वाले अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे।…

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 17 जून को आयोजित होने वाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 20 अधिकारियों का चयन किया है, जो संपर्क अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे और बैठक में भाग लेने वाले अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक का एजेंडा अभी तैयार किया जा रहा है, हालांकि क्षेत्र से संबंधित सभी मुद्दों को बैठक में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जीएडी द्वारा जारी एक परिपत्र के मुताबिक, “बीएएस के सभी 20 अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा और वे राज्य के गृह विभाग को रिपोर्ट करेंगे।”

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल 17 दिसंबर को आयोजित 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी। अंतर-राज्य सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने के लिए राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत पश्चिमी, पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य जैसे पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी। इसके तहत, उन्हें आर्थिक और सामाजिक योजना, सीमा विवाद, भाषाई अल्पसंख्यकों या अंतर-राज्यीय परिवहन सहित क्षेत्र में आम हित के किसी भी मामले पर चर्चा करने और सिफारिशें करने का अधिकार है।

Related Post

पूर्व विधायक सुरेश कुमार मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री 01/05/2022 ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - मई 1, 2022 0
पटना 01 मई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सुगौली के पूर्व विधायक सुरेश कुमार मिश्रा के निधन पर…

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया शुभारंभ

Posted by - अक्टूबर 12, 2023 0
पटना, 12 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित “संकल्प’ में पंचायती राज विभाग द्वारा…

14 और 15 मई को राष्ट्रीय परिषद की बैठक राजगीर में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय :- हम

Posted by - मई 13, 2023 0
पटना 13 मई 2023 (शनिवार )हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रेस…

मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिलान्तर्गत महाने बीयर सिंचाईं परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण, पुनर्स्थापन कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Posted by - दिसम्बर 8, 2021 0
पटना, 08 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी ग्राम पंचायत अंतर्गत…

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किये सम्मान समारोह का आयोजन.

Posted by - नवम्बर 5, 2021 0
समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में कलमजीवियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है,आज चित्रांश समाज को पूरे राष्ट्र को साक्षर बनाने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp