बिहार की राजधानी पटना सहित सूबे के 10 जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को विशेष सतर्कता के कदम उठाने का निर्देश दिया है.
बिहार की राजधानी पटना सहित सूबे के 10 जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को विशेष सतर्कता के कदम उठाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रशासन द्वारा जिलों में भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों के बीच शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई पालन कराने की दिशा में एहतियाती कदम उठाया जाये.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह देखा गया है कि पटना जिले के अलावा जहानाबाद, जमुई, भागलपुर, सहरसा, बांका, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर में संक्रमण की दर अन्य जिलों की तुलना में अधिक तेज रफ्तार से बढ़ रही है. पटना जिले में संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. इसी प्रकार दूसरे नंबर पर जहानाबाद जिला है जहां की कोरोना का संक्रमण दर 7.50 प्रतिशत है.
साथ ही राज्य के आठ ऐसे जिले हैं जहां पर संक्रमण दर पांच- सात के बीच है. राज्य के 28 जिलों में संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत से तीन प्रतिशत के अंदर पायी गयी है. इसमें दरभंगा, सरण, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, किशनगंज, मधेपुरा, गोपालगंज, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी समेत अन्य जिले शामिल हैं. सिविल सर्जनों से कहा गया है कि वह स्थानीय स्थितियां का आकलन करें कि संक्रमण बढ़ने की मुख्य वजह क्या है.
हाल ही की टिप्पणियाँ