पत्रकारों के सवालों पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने शुक्रवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान से किसी पत्रकार को कष्ट पहुंचा हो तो वह उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने लोगों का कहा…
पटनाः पत्रकारों के सवालों पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने शुक्रवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान से किसी पत्रकार को कष्ट पहुंचा हो तो वह उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने लोगों का कहा था, पत्रकारों को नहीं कहा था और अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
दरअसल, शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में गोपाल मंडल पहुंचे थे। उसी दौरान पत्रकारों ने उनसे जब पिछले दिनों भागलपुर के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने की बात पूछी तो वो उस सवाल पर अनाप शनाप बोलने लगे और उन्होंने पत्रकारों को गाली तक दे दी। वो यही नहीं रुके उन्होंने पत्रकारों को धमकी तक दे दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पिस्टल लेकर चलता हूं मुझे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सड़क छाप मवाली की तरह पत्रकारों पर गालियों की बौछार कर दिया। वहीं, पत्रकारों के सवालों पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान के बाद गोपाल मंडल ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर सफाई दी।
गोपाल मंडल ने कहा कि वह हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। मैंने अपने लोगों का कहा था, पत्रकारों को नहीं कहा था और अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं चार बार चुनाव जीता हूं, कोई दबंगई करके नहीं जीता हूं। हम किसी को कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन अगर ऐसा किसी को लगा है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
हाल ही की टिप्पणियाँ