पीएम उम्मीदवार का सपना देख रहे नेताओं को कांग्रेस ने दिखाया आईनाः मंगल पांडेय

57 0

पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री का सपना देख रहे नेताओं को कांग्रेस ने आईना दिखा दिया है। नागालैंड की एक सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष के साझा प्रधानमंत्री उम्मीदवार से साफ इंकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कांग्रेस का ही होगा। कांग्रेस की कोशिश है कि वह अपने मन मुताबिक पार्टियों को गठबंधन का हिस्सा बनायें, क्योंकि कई राज्यों में विपक्षी पार्टियों में एका नहीं है। यह अलग बात है कि बिहार के महागठबंधन के नेता कांग्रेस की ओर टकटकी लगाए हुए हैं, लेकिन कांग्रेस इन दलों को ज्यादा तरजीह देने के मूड में नहीं है।

श्री पांडेय ने विपक्षी एकता को अवसरवादिता बताते हुए कहा कि पीएम की महात्वाकांक्षा पाल रहे कई दलों के नेता स्वार्थसिद्धि नहीं पूरा होने पर कभी भी अपनी राहें जुदा कर सकते हैं। पिछले दिनों वाम मोर्चा के महाधिवेशन में तथाकथित महागठबंधन का दर्द यह बता रहा है कि ये सभी कांग्रेस के बिन बुलाये मेहमान जैसे हैं। यह अलग बात है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने महागठबंधन में शामिल दलों को कांग्रेस आलाकमान तक बात पहुंचा मामले को जल्द हल कराने को आश्वस्त किया, लेकिन उसके दूसरे दिन दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि बिना मजबूत कांग्रेस के मजबूत विपक्ष की बात असंभव है।

श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता विभिन्ना दलों के प्रस्ताव को कहां तक मानते हैं, यह तो रायपुर के महाधिवेशन में ही विपक्षियों को पता चल जायेगा। कांग्रेस का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन राज्यों के स्तर पर ही होगा। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष का साझा उम्मीदवार खड़ा करने की कोई संभावना नहीं।

Related Post

मुख्यमंत्री ने श्री जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - अगस्त 6, 2022 0
पटना, 06 अगस्त जुलाई 2022 :- . मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री जगदीप धनखड़ को भारत का उप राष्ट्रपति…

किस” को यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2022

Posted by - सितम्बर 9, 2022 0
भुवनेश्वर, 8 सितंबर: कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान (किस) को साक्षरता यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2022 पर सर्वोच्च वैश्विक मान्यता से…

बिहार के गौरवमयी अतीत का स्मरण कर करे बागेश्वर धाम के संत का स्वागत – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मई 6, 2023 0
धर्मनिरपेक्षता का यह मतलब नहीं कि अपने धर्म का करें अपमान, ज्ञान, विज्ञान, शांति और अहिंसा की भूमि रही है…

हर घर तिरंगा” अभियान’ के तहत डाकघरों से तिरंगा की बिक्री शुरू, हर घर पर लहराएगा तिरंगा, मात्र 25 रूपये में मिलेगा झंडा

Posted by - अगस्त 3, 2022 0
राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है । सभी नागरिकों के हृदय में देश भक्ति की भावना…

महा गठबंधन (i.n.d.i.a.)के गली में मचा है। खलबली CAA के समर्थन में खड़ा है नवाब अली

Posted by - मार्च 13, 2024 0
रमजान के पाक (पावन) मुबारक महीने पर नागरिकता अधिनियम कानून लागू किए जाने पर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp