पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण कार्य की योजना पर देश के आदरणीय पीएम श्री नेरेंद्र मोदी व रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव समेत समस्त शीर्ष नेतृत्व को बिहार की जनता की तरफ से बधाई दी है। श्री पांडेय ने कहा कि आदरणीय पीएम के नेतृत्व में रेल का सर्वांगीण विकास हो रहा है। देशभर में रेलवे को सुदृढ़ करने व आमलोगों के लिए यात्रा सुलभ करने का केंद्र सरकार का प्रयास रेल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
अब इस नई योजना से देशभर के कई राज्यों मे रेल यातायात और सुगम हो जाएगा। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की पहल निश्चित तौर पर आदरणीय पीएम की दूरदर्शिता व उच्च कार्यक्षमता को दर्शता है। बिहार के 49 रेलवे स्टेशन भी इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे। इससे राज्य के लोगों को काफी फायदा होगा।
हाल ही की टिप्पणियाँ